विज्ञापन

उदयपुर में बेटे के सामने नॉनवेज दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला, पैसा मांगने पर बढ़ा व‍िवाद

Rajasthan Crime: चारो बदमाश दुकान पर पहुंचकर उधार च‍िकन मांगा. मना करने पर खफा हो गए और प‍िटाई शुरू कर दी.

उदयपुर में बेटे के सामने नॉनवेज दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला, पैसा मांगने पर बढ़ा व‍िवाद
नॉनवेज दुकानदार नानूराम खटीक को पीट-पीटकर मार डाला.

Rajasthan Crime: उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में नॉनवेज दुकान मालिक की 4 बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद चारों ने दुकान में पथराव कर द‍िया. आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी फरार हो गए. दुकानदार के बेटे ने बताया एक आरोपी का नाम शिवा है. वह उधार का च‍िकन मांग रहा था. मना करने पर उसके प‍िता के साथ मारपीट की.

चिकन लेने आए थे चार बदमाश 

थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि घटना बुधवार बीती रात की है. नॉनवेज की दुकान पर 4 बदमाश नॉनवेज लेने के आए थे. दुकानदार ने नॉनवेज देने से मना कर दिया. क्योंकि, उनके पास नॉनवेज खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं थे. इस बात पर आपस में बहस हो गई.

दुकानदार को बुरी तरह से पीटा  

बदमाशों ने मिलकर दुकान मालिक नानूराम खटीक को बुरी तरह मारा और उसके गले को भी दबाया. इससे उनके पैर-हाथ पर चोट के निशान हैं. पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. उसे वहां से पहले सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया, वहां से उसे निजी हॉस्पिटल में परिवार लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बाइक से फरार हो गए आरोपी 

मृतक के बेटे विनोद खटीक ने बताया कि घर के बाहर ही उनकी नॉनवेज की दुकान है. उसके पिता के साथ बुरी तरह से पिटाई की. इसके बाद बाइक से फरार हो गए. इधर, मोर्चरी में परिजन और समाज के लोग एकत्रित होकर घटना का विरोध जता रहे हैं.

थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, परिजनों से रिपोर्ट लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: गाड़ी गलत पार्किंग करते ही बजेगा अलार्म, बीकानेर से श्रीगंगानगर तक लगाए जाएंगे कैमरे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close