Sanchore News: सांचौर के सरवाना थाने में बाड़मेर ACB की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है पुलिस थाना सरवाना में पदस्थापित हेड कांस्टेबल भंवरलाल को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में भंवरलाल को थाना परिसर में बने उसके राजकीय आवास से पकड़ा है.
आरोपी ने परिवादी (वकील) से यह रिश्वत इस वादे के बदले मांगी थी कि वह सरवाना थाने में दर्ज एक प्रकरण में नामजद आरोपियों के अलावा अन्य सह-आरोपितों को मामले में शामिल नहीं करेगा और मुकदमे में सहयोग करेगा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि हेड कांस्टेबल भंवरलाल मामले में अनुसंधान अधिकारी है, और मामले में पक्षपात कर रहा है. वो मुल्जिमों के वकील से 50,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है.
एसीबी ने जाल बिछाकर रंगे हाथों दबोचा
इस शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने जाल बिछाया और तयशुदा राशि लेते ही आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया. यह ट्रैप कार्रवाई एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन और एसीबी बाड़मेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई.
पूरी टीम ने मौके पर मौजूद रहकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है. फिलहाल सरवाना थाने में कार्रवाई चल रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी.