ACB Action: दो कांस्टेबल ने ली 15 हजार की रिश्वत, एसीबी की भनक लगते ही हुए फरार, अब हो रही तलाश

जोधपुर में पुलिस के दो कांस्टेबल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई की भनक लगने पर 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि के साथ फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ACB Action in Jodhpur: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 11 सितंबर को जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें दो कांस्टेबल को रिश्वत लेते ट्रैप किया गया था. हालांकि कार्रवाई के दौरान दोनों कांस्टेबल को एसीबी टीम की रेड की भनक लग गई है और वह दोनों मौके से फरार हो गए. अब एसीबी की टीम दोनों कांस्टेबल की तलाश कर रहे हैं. यह दोनों कांस्टेबल झंवर थाने में तैनात हैं. माना जा रहा है कि अब विभागीय कार्रवाई भी जल्द की जा सकती है.

जोधपुर में पुलिस के दो कांस्टेबल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई की भनक लगने पर 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि के साथ फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

30 हजार रिश्वत मांगने की हुई थी शिकायत

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने यहां एक बयान में बताया कि जोधपुर के झंवर थाने में तैनात कांस्टेबल रामचन्द्र एवं श्यामलाल द्वारा परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत पर शुक्रवार को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही थी. उन्होंने कहा कि किसी तरह आरोपियों को एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई और वे 15 हजार रुपये की रिश्वत राशि के साथ मौके से फरार हो गए.

Advertisement

एसीबी के अनुसार, परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उसके विरुद्ध की गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं करने एवं मदद करने की एवज में आरोपी कांस्टेबल रामचन्द्र एवं श्यामलाल द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है. ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया. इसके बाद ब्यूरो ने शुक्रवार को जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान आरोपी कांस्टेबल रामचंद्र ने परिवादी से 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत ली.

Advertisement

मेहरड़ा ने कहा कि आरोपी रामचन्द्र एवं श्यामलाल को एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई और वे रिश्वत राशि के साथ मौके से फरार हो गये लेकिन दोनों की तलाश की जा रही है.

य़ह भी पढ़ेंः जयपुर में गैंगस्टर रोहित गोदारा की बड़ी साजिश नाकाम, हत्या करने की फिराक में घूम रहे 3 गुर्गे गिरफ्तार 

Topics mentioned in this article