Rajasthan News: ACB ने झुंझुनूं में की बड़ी कार्रवाई, हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेत रंगे हाथ पकड़ा

ACB Action Jhunjhunu: हेड कांस्टेबल रिश्वत लेने घर पहुंच गया. एसीबी ने हेड कांस्टेबल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action Jhunjhunu: सीकर एसीबी टीम ने झुंझुनूं के डुमरा गांव में हेड कांस्टेबल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. हेड कांस्टेबल संदीप कुमार जाट मुकुंदगढ़ थाने में तैनात है. मुकुंदगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज है. केस में मदद करने के लिए आरोपी हेड कांस्टेबल ने संदीप कुमार जाट से 28 हजार रुपए की डिमांड की. आरोप है कि पैसे नहीं देने पर परेशान करने लगा. 

हेड कांस्टेबल पीड़ित के घर रिश्वत लेने पहुंचा 

पीड़ित हेड कांस्टेबल की शिकायत सीकर एसीबी से की. एसीबी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र से मामले की जांच करवाई. जांच के बाद सीकर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. हेड कांस्टेबल को पीड़ित को पैसे लेने के लिए घर बुलाया. 

Advertisement

10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा 

हेड कांस्टेबल पीड़ित के डुमरा गांव घर पहुंच गया. जैसे ही हेड कांस्टेबल ने 10 हजार रुपए रिश्वत ली. पहले से मौजूद एसीबी ने रंग हाथ पकड़ लिया. सीकर एसीबी के डीएसपी रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल रिश्वत की राशि लेने के लिए पीड़ित के घर पहुंच गया था. एसीबी की टीम पहले से जाल बिछाये हुई थी. जैसे ही हेड कांस्टेबल ने रिश्वत ली. टीम ने इशारा पाते ही आरोपी हेड कांस्टेबल संदीप कुमार जाट को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोटा स्टेशन से गुजरने वाली 6 ट्रेनों का रूट बदला, जानिए नया शेड्यूल

Topics mentioned in this article