विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2024

Rajasthan News: ACB ने झुंझुनूं में की बड़ी कार्रवाई, हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेत रंगे हाथ पकड़ा

ACB Action Jhunjhunu: हेड कांस्टेबल रिश्वत लेने घर पहुंच गया. एसीबी ने हेड कांस्टेबल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. 

Rajasthan News: ACB ने झुंझुनूं में की बड़ी कार्रवाई, हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेत रंगे हाथ पकड़ा

ACB Action Jhunjhunu: सीकर एसीबी टीम ने झुंझुनूं के डुमरा गांव में हेड कांस्टेबल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. हेड कांस्टेबल संदीप कुमार जाट मुकुंदगढ़ थाने में तैनात है. मुकुंदगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज है. केस में मदद करने के लिए आरोपी हेड कांस्टेबल ने संदीप कुमार जाट से 28 हजार रुपए की डिमांड की. आरोप है कि पैसे नहीं देने पर परेशान करने लगा. 

हेड कांस्टेबल पीड़ित के घर रिश्वत लेने पहुंचा 

पीड़ित हेड कांस्टेबल की शिकायत सीकर एसीबी से की. एसीबी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र से मामले की जांच करवाई. जांच के बाद सीकर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. हेड कांस्टेबल को पीड़ित को पैसे लेने के लिए घर बुलाया. 

10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा 

हेड कांस्टेबल पीड़ित के डुमरा गांव घर पहुंच गया. जैसे ही हेड कांस्टेबल ने 10 हजार रुपए रिश्वत ली. पहले से मौजूद एसीबी ने रंग हाथ पकड़ लिया. सीकर एसीबी के डीएसपी रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल रिश्वत की राशि लेने के लिए पीड़ित के घर पहुंच गया था. एसीबी की टीम पहले से जाल बिछाये हुई थी. जैसे ही हेड कांस्टेबल ने रिश्वत ली. टीम ने इशारा पाते ही आरोपी हेड कांस्टेबल संदीप कुमार जाट को गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढ़ें: कोटा स्टेशन से गुजरने वाली 6 ट्रेनों का रूट बदला, जानिए नया शेड्यूल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close