राजस्थान में पहली बार 'रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस' कल (6 जनवरी) होगी. कार्यक्रम का मकसद राज्य में एआई इकोसिस्टम को मजबूत करना और इनोवेशन को बढ़ावा देना है. इस समिट में 10 हजार से अधिक संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे. कई अहम घोषणाओं के साथ ही एमओयू भी साइन होंगे. देश में 'इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट-2026' की तैयारी के तहत राजस्थान में कॉन्फ्रेंस की जा रही है. इस कांफ्रेंस में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राजस्थान सरकार में आईटी और संचार कैबिनेट विभाग के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ शामिल होंगे.
एआई आधारित 'इंफ्रा प्लानिंग' पर होगी चर्चा
एजेंडा में पब्लिक सर्विस डिलीवरी और गवर्नेंस के लिए एआई, नैतिक और जिम्मेदार एआई, एआई और रोजगार और कौशल का भविष्य जैसे सेशन होंगे. साथ ही राजस्थान में एआई स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम विकसित करने पर भी मंथन होगा. चर्चाओं में डिजिटल ट्विन्स और एआई-आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग जैसे एडवांस्ड एप्लिकेशन और रणनीतिक सवालों पर भी विचार किया जाएगा.
स्टार्टअप्स के लिए 1 साल की मेंटरशिप का भी प्रावधान
हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक भी ली थी. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी के विकास का नया ईको सिस्टम विकसित हुआ है. इस समिट के माध्यम से राजस्थान के स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. साथ ही, राजस्थान के आई-स्टार्ट प्रोग्राम में चिन्हित स्टार्टअप्स को इस आयोजन के जरिए एक वर्ष की मेंटरशिप मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए मिल सकती है 200 करोड़ की फंडिंग, राजस्थान में पहली बार होगी AI कॉन्फ्रेंस