Rajasthan Digifest TiE Global Summit 2026: राजस्थान में पहली बार रीजनल एआई कॉन्फ्रेंस होगी. यह कांफ्रेंस 4 से 6 जनवरी तक जयपुर में होगी. ‘राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026' का मकसद राजस्थान के स्टार्टअप्स को फंडिंग और मेंटरिंग का वैश्विक मंच उपलब्ध कराना है. राजस्थान में पहली बार बड़े स्तर पर आयोजित होने जा रही इस समिट में 10 हजार से अधिक संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे. इसमें देश के स्टार्टअप्स, निवेशक, युवा उद्यमी, आईटी प्रोफेशनल्स, शिक्षण संस्थान और स्टूडेंट्स शामिल होंगे. स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश के अवसर खुलेंगे.
आईटी और स्टार्टअप को मिलेगी पहचान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि इससे प्रदेश आईटी और स्टार्टअप विकास के प्रमुख केन्द्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण समन्वय से पूरी की जाए. इस समिट की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित मुख्यमंत्री कार्यालय, उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उच्चाधिकारी तथा टाई राजस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
आईटी-स्टार्टअप्स को मिलेगी 1 साल की मेंटरशिप
मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रदेश में स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी के विकास का नया ईको सिस्टम विकसित हुआ है. इस समिट के माध्यम से राजस्थान के स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. साथ ही, राजस्थान के आई-स्टार्ट प्रोग्राम में चिन्हित स्टार्टअप्स को इस आयोजन के जरिए एक वर्ष की मेंटरशिप मिलेगी.
उन्होंने कहा कि सेक्टोरल सेशन के जरिए भी स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों को फिनटेक, ई-कॉमर्स, एग्रीटेक, हेल्थटेक, प्रोपटेक, एवीजीसी, मीडियाटेक, स्पोर्ट्सटेक, एआईएमएल और डीपटेक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विशेषज्ञ संबंधित क्षेत्र की जानकारी साझा करेंगे."
डिजिफेस्ट में वैश्विक कंपनियों की भागीदारी
इस साल 1200 से अधिक वैश्विक कम्पनियों के फाउण्डर, सीईओ व निवेशकों सहित 20 से अधिक यूनीकॉर्न/सूनीकॉर्न स्टार्टअप्स के फाउंडर शामिल होंगे. इस समिट में स्टार्टअप्स के संस्थापकों को फंडिंग और मेंटरिंग का अवसर मिलेगा. साथ ही, डिजिफेस्ट में आयोजित हो रहे सेक्टोरल सेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी.
यह भी पढ़ेंः RPSC में भ्रष्टाचार, CM की टॉप पुलिस अधिकरियों के साथ बैठक; कांग्रेस नेता कार्रवाई संकेत