Rajasthan ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक एडिशनल एसपी और एक पुलिस इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पीड़ित परिवादी से ₹2,00,000 की रिश्वत की मांग की गई थी. आरोप है कि एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और चंद्रपाल सिंह ने होमगार्ड के सस्पेंशन को बहाल करने के नाम पर यह मोटी रकम मांगी थी. रिश्वत की रकम किस्तों में ली जानी थी, जिसमें प्रति किस्त ₹25,000 तय किए गए थे.
पीड़ित ने जब इस पर आपत्ति जताई और परेशान होकर डीआईजी राहुल कोटकी को शिकायत दी, तब पूरी योजना के तहत ACB ने कार्रवाई को अंजाम दिया. सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों अधिकारियों को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
ऐसे फंसे रिश्वत के जाल में
रिश्वत की डिमांड किए जाने के बाद परिवादी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के हेड क्वार्टर में कर दी. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन कराया. योजना के तहत पूरा मामला सही पाया गया. उसके बाद एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और चंद्रपाल सिंह परिवादी होमगार्ड जवान को पहली किस्त ₹25000 की लेकर अपने दफ्तर में बुलाया. ठीक उसी वक्त एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
ACB की 1 महीने में तीसरी कार्रवाई
नवनीत जोशी और चंद्रपाल 2 महीने से होमगार्ड की बहाली को लेकर रिश्वत की डिमांड कर रहे थे, लेकिन 4 दिन पहले ही होमगार्ड ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी. आपको बता दें कि 1 महीने में तीसरी कार्रवाई है जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीन एडिशनल एसपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है. नवनीत जोशी होमगार्ड में कमांडेंट के पद पर पदस्थापित है..
यह भी पढ़ें - झुंझुनूं में उद्घाटन से पहले ही बह गई सड़क, ग्रामीणों बोले- घटिया सामग्री इस्तेमाल हुई