विज्ञापन

Rajasthan: झुंझुनूं में NH- 52 को जोड़ने वाली सड़क उद्घाटन से पहले ही बही, ग्रामीणों बोले- घटिया सामग्री इस्तेमाल हुई 

Jhunjhunu: ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदारों ने सिर्फ कागजों में सड़क की गुणवत्ता को दर्शाया है जबकि असल में सड़क में घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया है.

Rajasthan: झुंझुनूं में NH- 52 को जोड़ने वाली सड़क उद्घाटन से पहले ही बही, ग्रामीणों बोले- घटिया सामग्री इस्तेमाल हुई 
पहली बारिश में ही बही सड़क

Katli River Jhunjhunu: झुंझुनूं जिले के बाघोली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 को जोड़ने वाली बाघोली-जहाज सड़क काटली नदी क्षेत्र में बह गई. इस सड़क का हाल ही में निर्माण कार्य पूरा हुआ था, लेकिन उसके उद्घाटन से पहले ही सड़क का एक बड़ा हिस्सा काटली नदी के बहाव में समा गया. सड़क के बहने से नदी में करीब 30 से 35 फीट गहरा खड्डा बन गया है. काटली नदी बहाव क्षेत्र में सड़क बहने से पापड़ा और पंचलगी गांवों का मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है.

ग्रामीणों ने की थी घटिया सामग्री की शिकायत 

ग्रामीणों के मुताबिक सड़क निर्माण के दौरान ही उन्होंने घटिया सामग्री इस्तेमाल होने की शिकायत की थी और नदी क्षेत्र में नालों के निर्माण की भी बात की थी, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया एनएच-52 को जोड़ने वाली बाघोली-जहाज सड़क का कार्य हाल ही में पूरा हुआ था, और यह उद्घाटन से पहले ही बह जाने से सरकारी कार्यप्रणाली और निर्माण एजेंसियों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

काटली नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदारों ने सिर्फ कागजों में गुणवत्ता को दर्शाया, लेकिन असल में सड़क में घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया है. सड़क टूटने के बाद काटली नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लोगों की मांग है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही सड़क के पुनर्निर्माण से पहले तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में काम हो ताकि आगे में ऐसी स्थिति दोबारा न पैदा हो.

यह भी पढ़ें - डिबॉक कंपनी के मालिक के घर ED का छापा, रोल्स रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज और लैंड क्रूजर कारें मिलीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close