
ED Raid In Jaipur: जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयपुर की डिबॉक इंडस्ट्री और नेचुरो इंडिया बुल कंपनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 लाख रुपये नकद और चार लग्जरी कारें ज़ब्त की हैं. इनमें Rolls Royce, Bentley, Mercedes G-Wagon Brabus और Land Cruiser जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं. यह छापेमारी वैशाली नगर लोहिया कॉलोनी, टोंक, कोटा सहित कई ठिकानों पर की गई, लेकिन कार्रवाई का मुख्य केंद्र जयपुर में आरोपी मुकेश मनवीर का घर था.
ईडी के मुताबिक, मुकेश मनवीर के ठिकानों से करीब 100 करोड़ रुपये की कारें और संपत्तियां मिली हैं, जिन्हें सीज़ किया गया है. मुकेश पर 100 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप है. उसकी कंपनियों डिबॉक इंडस्ट्री और नेचुरो इंडिया बुल के प्रमोटर्स गौरव जैन, ज्योति समेत कई अन्य पर भी ईडी कार्रवाई कर रही है. मुकेश के ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगा था, जिसमें वह खुद को केंद्र सरकार की टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बताता है.
कंपनी के शेयर का दाम पंहुचा आसमान पर
ईडी जांच में सामने आया है कि डिबॉक कंपनी ने फर्जी फर्म और निदेशक बनाकर कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराया था. इसके बाद छह महीनों में शेयर के दाम 8 रुपये से 153 रुपये तक पहुंचा दिए गए. इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी के मामला सामने आया है. आरोपी ने इस काली कमाई को रियल एस्टेट, होटल, रिसॉर्ट, वेडिंग बैंक्वेट हॉल और बहुमंजिला आवासीय योजनाओं में निवेश किया. टोंक रोड, चाकसू में एक बड़ी हाउसिंग स्कीम भी प्लान की गई थी.
चुनाव भी लड़ चुका है आरोपी
गौरतलब है कि आरोपी मुकेश महावर 2019 में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से शिवसेना के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुका है. उस चुनाव में प्रचार के लिए अभिनेत्री राखी सावंत भी पहुंची थीं, लेकिन मुकेश को सिर्फ 4,900 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई थी. फिलहाल ईडी की टीम इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - हनीट्रैप के बाद बलात्कार का आरोप लगाकर करते थे ठगी, धौलपुर में पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश