ACB Action: रेवेन्‍यू इंस्‍पेक्‍टर के लिए दलाल ले रहा था र‍िश्‍वत, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा 

ACB Action: एसीबी को श‍िकायत म‍िली की जमीन का कन्‍वर्जन कराने के ल‍िए रेवेन्‍यू इंस्‍पेक्‍टर 95 हजार रुपए की ड‍िमांड कर रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एसीबी ने र‍िश्‍वत लेते दलाल को रंगे हाथ प‍कड़ा.

ACB Action:  च‍ित्‍तौड़गढ़ में भूमि कन्वर्जन की एवज में 55 हजार की रेवेन्यू इंस्पेक्टर के लिए रिश्वत लेते प्राइवेट दलाल को प्रतापगढ़ एसीबी टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा है. एसीबी को कार्रवाई की भनक मिलते ही रेवेन्यू इंस्पेक्टर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की चौकी प्रतापगढ़ को चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा निवासी एक परिवादी ने शिकायत की थी.

रेवेन्‍यू इंस्पेक्टर पर‍ र‍िश्‍वत मांगने का आरोप 

श‍िकायत में बताया क‍ि चित्तौड़गढ़ जिले की ग्राम पंचायत शम्भूपुरा में दो आराजी भूमि हैं, जिसे कन्वर्जन करवाने के लिए रेवेन्यू इंस्पेक्टर (गिरदावर) राजेश मीणा फरियादी से 95 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहा है. रिश्वत नहीं देने पर वह भूमि कन्वर्जन का काम भी नहीं कर रहा था. राजेश मीणा रिश्वत की राशि खुद नहीं लेता, इसके लिए उसने एक दलाल को सेट कर रखा था, जो रिश्वत राशि लेता था. 

40 हजार रुपए पहले ही र‍िश्‍वत ली 

इस पर प्रतापगढ़ एसीबी ने गत 8 अप्रैल को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोपी राजेश मीणा रेवेन्यू इंस्पेक्टर (गिरदावर) शम्भूपुरा तहसील चित्तौड़गढ़ के लिए दलाल दिनेश वैष्णव सत्यापन के दौरान परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत ली. बाकी रिश्वत की राशि 55 हजार सोमवार को देना तय हुआ.  

एसीबी ने ट्रैप का जाल बि‍छाया 

रिश्वत सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप का जाल बिछाया, जिस पर एसीबी उदयपुर रेंज के उप-महानिरीक्षक राजेंन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप क‍िया. आरोपी राजेश मीणा शम्भूपुरा तहसील चित्तौड़गढ़ के लिए उसके दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

भनक लगते ही फरार हो गया रेवेन्‍यू इंस्‍पेक्‍टर 

कार्रवाई की भनक मिलते ही आरोपी राजेश मीणा फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. देर रात को शंभूपुरा में ही प्रतापगढ़ एसीबी में कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी सामने आया कि दो टीम एक साथ रेवेन्यू इंस्पेक्टर और उसके दलाल को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई थी. लेकिन, रेवेन्यू इंस्पेक्टर के दलाल दिनेश वैष्णव को रंगे हाथों पकड़ने की भनक राजेश मीणा रेवेन्यू इंस्पेक्टर को लग गई जिसे वह फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बारिश की राहत के बाद फिर शुरू गर्मी का प्रकोप, IMD ने जारी किया हीट वेव का येलो अलर्ट

Advertisement