
Rajasthan Weather: उत्तर भारत में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ से मिली राहत खत्म होती नजर आ रही है. जिसके चलते प्रदेश में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसके चलते एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिन में तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
बाड़मेर सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के तापमान की बात करें तो बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 16 से 78 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने व तापमान में 3-4°C बढ़ोतरी की प्रबल संभावना | अपडेट: 14 अप्रैलhttps://t.co/eW903AQ2cY
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 14, 2025
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 39.2 डिग्री, अलवर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37.1 डिग्री, सीकर में 36.5 डिग्री, कोटा में 40.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 40.2 डिग्री, बाड़मेर में 40.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.6 डिग्री, जोधपुर में 41.1 डिग्री, बीकानेर में 40.6 डिग्री, चूरू में 39.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 39.3 डिग्री और माउंट आबू में 30.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
15 से 17 अप्रैल तक भीषण गर्मी से लोग रहेंगे परेशान
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी चार-पांच दिन तक राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है तथा तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में 15-17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है तथा कई भागों में लू तथा कुछ स्थानों पर भीषण लू चलने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर एवं भरतपुर संभाग क्षेत्रों में भी 15 से 18 अप्रैल के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने तथा कुछ स्थानों पर भीषण लू चलने की प्रबल संभावना है.
यह भी पढ़ें: 'राजस्थान में पुलिस सुरक्षा में गौ-तस्करी' 52 ट्रकों में भरकर मध्य प्रदेश जा रहे गोवंश को बॉर्डर पर रोका
वीडियो देखे