ACB Raid: प्रधानमंत्री आवास योजना में VDO और सरपंच पति ने किया खेल, किस्तों में रिश्वत... रंगे हाथ पकड़ा गया

प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलवाने के लिए VDO और सरपंच पति ने रिश्वत की मांग की गई थी. इसकी शिकायत ACB से की गई और छापमारी में रंगे हाथ पकड़ा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan ACB Action: राजस्थान में अब प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर धांधली शुरू हो गई है. जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई की है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर  एसीबी चौकी बूंदी इकाई द्वारा बुधवार (26 मार्च) को VDO और एक सरपंच पर  कार्रवाई करते हुए रंग हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलवाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी. वहीं रिश्वत को किस्तों में लिया जा रहा था. इस बीच एसीबी ने कार्रवाई कर VDO और सरपंच पति को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

बूंदी का मुखराज गुर्जर जो रूणीजा पंचायत में सरपंच पति है और ग्राम विकास अधिकारी  किशन गोपाल जो देवली का रहने वाला है. दोनों को एसीबी ने 6000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement

10 हजार रुपये रिश्वत की हुई थी मांग

एसीबी के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश महेरड़ा ने बताया कि एसीबी बूंदी को शिकायत मिली थी कि आरोपी द्वारा परिवादी को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलवाने के एवज में 10000 रुपये की रिश्वत मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा है. इसके बाद इस शिकायत का सत्यापन किया गया इस दौरान मुखराज गुर्जर सरपंच पति ने 2000 रुपये प्राप्त किये थे. वहीं 26 मार्च को दोनों को पकड़ने के लिए ट्रैप कार्रवाई की गई. जाल बिछाकर मुखराज गुर्जर और VDO किशन गोपाल को परिवादी से 6000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ की कार्रवाई जाी है.  वहीं अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. माना जा रहा है कि एसीबी अब इन आरोपियों के ठिकानों को खंगालेगी, जिसके बाद अन्य कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement

य़ह भी पढ़ेंः Rajasthan: श्रीगंगानगर में 5 हज़ार लोगों से साइबर फ्रॉड करने वाले ठगों का भांडाफोड़, टाटा सफारी गाड़ी में बैठकर करते थे ठगी

यह वीडियो भी देखेंः