ACB Action: दो पटवारी एक साथ हुए ट्रैप, घूस के लिए 18000 रुपये की हुई थी डील... रंगे हाथ पकड़ा गया

झुंझुनूं की एसीबी टीम लगातार घूसखोर कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बावजूद सरकारी कर्मचारी घूस लेने से कतरा नहीं रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एसीबी ने दो पटवारी को किया गिरफ्तार

ACB Action: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम राजस्थान में लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर हड़कंप मचा रही है. हाल ही में एसीबी की टीम ने अपने ही विभाग के ASP तक को नहीं छोड़ा. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी है. सरकारी सेवक इसके बाद भी घूस लेने से कतरा नहीं रहे हैं. ताजा मामला झुंझुनूं का है जहां एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बाद भी कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. एसीबी की टीम ने इस बार एक साथ दो पटवारी को ट्रैप किया है.

बताया जा रहा है कि एसीबी झुंझुनूं की टीम ने बुहाना तहसील के बड़बर हलका पटवारी सुरेंद्र सिंह और गादली हलका पटवारी धर्मपाल सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. एसीबी दोनों पटवारी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

पहले 7 फिर 8 हजार रुपये की डिमांड

एसीबी एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि एसीबी चौकी झुंझुनूं में परिवादी ने शिकायत की थी कि उसकी पैतृक जमीन का सीमा ज्ञान करवाने के लिए तहसीलदार बुहाना को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भिजवाया था. गादली गांव के हलका पटवारी धर्मपाल सिंह ने सीमा ज्ञान करने की एवज में 18 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है. साथ ही परिवादी से 7000 रुपए ले भी लिए. शिकायत के सत्यापन के दौरान 18 जून को गादली पटवारी धर्मपाल सिंह ने परिवादी से 7000 रुपए की राशि लिया जाना स्वीकार किया. इसके बाद शेष पैसे अपने साथी बड़बर पटवारी सुरेंद्र सिंह को देने के लिए कहा. जिसके बाद पांच दिन पहले 25 जून को परिवादी जब बड़बर पटवारी सुरेंद्र सिंह पटवारी से मिला तो अरोपी पटवारी ने शेष राशि 8000 रुपए की डिमांड की. जिसके बाद आज एसीबी झुंझुनूं ने ट्रैप कार्रवाई की. बड़बर पटवारी सुरेंद्र सिंह को आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

वहीं पूर्व में परिवादी से 7000 रुपए लेने की पुष्टि होने पर गादली पटवारी धर्मपाल सिंह को गिरफ्तार किया. ट्रैप की कार्रवाई के वक्त दोनों ही बड़बर पटवारी सुरेंद्र सिंह के निजी कार्यालय में बैठे थे. जहां पर ही एसीबी ने दबिश देकर दोनों को धर दबोचा. 

Advertisement

दोनों गिरफ्तार पटवारियों को कल झुंझुनूं स्थित एसीबी के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा. एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि पूरी कार्रवाई एसीबी के जयपुर रेंज डीआईजी अनिल कयाल के निर्देशन में की गई. वहीं टीम में सीआई सुरेशचंद्र भी अपनी टीम के साथ शामिल रहे.

आपको बता दें कि एसीबी झुंझुनूं की टीम ने इसी महीने 20 दिन पहले अजमेर डिस्कॉम के एईएन और बाबू को रंगे हाथ दबोचा था. वहीं पांच महीने पहले नवलगढ़ इलाके के एक गिरदावर और पटवारी के खिलाफ भी केस दर्ज किया था. पांच महीनों के दरमियान झुंझुनूं एसीबी की एक साथ दो घूसखोरों पर यह तीसरी कार्रवाई है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: जासूसी का आरोपी नौसेना कर्मचारी विशाल को कोर्ट में किया पेश, 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा