
Pak Intelligence Agency ISI Spy Vishal Yadav: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार विशाल यादव को आज (सोमवार) कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
बता दें कि रिमांड अवधि पूरी होने के बाद राजस्थान इंटेलिजेंस ने जासूस विशाल यादव को सीजेएम कोर्ट महानगर प्रथम में पेश किया। जहां स्पेशल पीपी सुदेश सतनवी ने दो दिन की रिमांड की मांग की. जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए आरोपी को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
एफएसएल रिपोर्ट में रिकवर हुई चैट
पूछताछ में सामने आया कि पाकिस्तान की महिला हैंडलर प्रिया शर्मा से वह फ़ेसबुक के माध्यम से संपर्क में आया. फिर दोनों में दोस्ती हुई, संभवतः इसे हनीट्रैप का मामला भी माना जा रहा है. उसके बाद प्रिया शर्मा ने विशाल यादव को मोबाइल नंबर दिए और उसके बाद विशाल यादव को टेलीग्राम डाउनलोड करवाया गया. टेलीग्राम पर ही दोनों की ज़्यादा बातचीत हुआ करती थी. यहीं पर विशाल यादव ने अतिसंवेदनशील डॉक्यूमेंट महिला हैंडलर को भेजी. सूत्रों की मानें तो एफएसएल रिपोर्ट में अब ये चैट भी रीकवर हो गई है.
कौन है जासूस यादव
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में विशाल यादव को गिरफ्तार किया गया था. वह साल 2020 में दिल्ली में नौसेना भवन में नौकरी पर लगा था और अगस्त महीने से नेवी सेक्शन में काम कर रहा था. यहां रहकर वह सीनियर ऑफ़िसर्स द्वारा सेना से जुड़े महत्वपूर्ण इमेल की फ़ोटो खींच कर सोशल मीडिया के माध्यम से ही पाक महिला हैंडलर को भेजता था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी लीक कर रहा था विशाल यादव, पाक खुफिया एजेंसी ISI को भेजे अहम दस्तावेज
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.