ACB Action: जयपुर के DTO के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई, करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी, काली कमाई का खुलेगा राज

ACB Raid in Jaipur: जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमें डीटीओ संजय शर्मा के रिश्तेदारों और क़रीबी लोगों के घरों और जगहों पर भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. जयपुर में वैशाली नगर, विद्याधर नगर और सांगानेर में ACB की कार्रवाई चल रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jaipur ACB Action: जयपुर में डीटीओ संजय शर्मा के घर एसीबी की तलाशी.

ACB Raid in Jaipur DTO Sanjay Sharma: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई शुरू की. जयपुर में ACB की टीम ने परिवहन विभाग के एक अधिकारी के घर पर तलाशी ली. बाद में यह जानकारी सामने आई कि जयपुर में तीन-चार ठिकानों के साथ-साथ भरतपुर और यूपी के मुरादाबाद में भी छापेमारी हो रही है. यह कार्रवाई अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी (DTO) द्वितीय संजय शर्मा के ठिकानों पर हो रही है.

विद्याधर नगर में डीटीओ हैं संजय शर्मा

संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक सम्पति का मामला दर्ज है. जानकारी के मुताबिक़ संजय शर्मा के 10 से ज़्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. संजय शर्मा फिलहाल विद्याधर नगर में डीटीओ द्वितीय के पद पर कार्यरत हैं. संजय शर्मा के ठिकानों पर चल रही एसीबी की कार्रवाई की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए है. 

संजय शर्मा के खिलाफ जांच कर रहे एसीबी के अधिकारी.

जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीमें संजय शर्मा के रिश्तेदारों और क़रीबी लोगों के घरों और जगहों पर भी सर्च ऑपरेशन चला रही है.

एसकेजे ज्वेलर्स भी पहुंची एसीबी की टीम

मिली जानकारी के अनुसार संजय शर्मा के ठिकानों पर सुबह 7 बजे से कार्रवाई चल रही है. संजय शर्मा के परिचित एसकेजे ज्वेलर्स के शो रूम पर भी एसीबी की टीमें पहुंची हैं. एसकेजे ज्वेलर्स से सोने के खरीद बिक्री हुई है. एसीबी इसकी भी जांच कर रही है.

Advertisement
इसके अलावा भरतपुर और उत्तरप्रदेश में भी एसीबी की टीमें कार्रवाई कर रही है. एसीबी की कार्रवाई से परिवहन विभाग के कर्मियों में हड़कंप मची है.

संजय शर्मा के रिश्तेदारों के घर भी पहुंची एसीबी

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एसीबी को संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. एसीबी ने सूचना का सत्यापन किया. इसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. एसीबी की टीमें उन रिश्तेदारों के घरों पर भी पहुंची हैं, जिनसे किसी प्रकार का लेनदेन हुआ है.

संजय शर्मा के खिलाफ जांच में जुटे एसीबी के अधिकारी.


ARTO संजय शर्मा के इन ठिकानों पर हो रही एसीबी की जांच

  • कृष्णा नगर, वैशाली नगर जयपुर-  यहां संजय शर्मा का आवास है. 
  • विद्याधर नगर जयपुर, संजय शर्मा का ऑफिस.
  • रूबी पार्क रिज अपार्टमेंट, श्याम नगर जयपुर, संजय शर्मा के रिश्तेदार का घर.
  • कृष्णा नगर, जयपुर, संजय शर्मा के नजदीकी रिश्तेदार का घर.
  • कप्तान काॅलोनी, पुलिस लाइन के पास भरतपुर, संजय शर्मा का पैतृक घर.
  • पांच्यावाला, जयपुर, अधिकारी संजय शर्मा की पत्नी के नाम यहां कोई प्लॉट है.
  • बिलारी, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) संजय शर्मा के चचेरे भाई का घर यहां है.
  • विद्याधर नगर, जयपुर, संजय शर्मा के नजदीकी रिश्तेदार का घर यहां है.
  • लक्ष्मी काॅलोनी, सांगोनर, जयपुर, अधिकारी के नजदीकी रिश्तेदार का घर.

यह भी पढ़ें - ACB Action: राजस्थान में ACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर बैंक मैनेजर, कार से 8.50 लाख रुपए जब्त, पूछताछ जारी

Advertisement