भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर हादसा, कार के उड़े परखच्‍चे; पति-पत्नी और बच्ची की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. कार में फंसे लोगों को दरवाजा तोड़कर लोगों को बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जालोर में हुए हादसे में पति-पत्नी और बच्ची की मौत हो गई.

भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर लाछड़ी टोल प्लाजा के पास दो लग्जरी वाहनों के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. दोनों वाहनों में जोरदार टक्‍कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान अरुण (35 वर्ष), उनकी पत्नी वंदना (32 वर्ष) और चार वर्षीय बेटी धीयारा के रूप में हुई है. हादसे की सूचना पर सांचौर पुलिस और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल सांचौर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस के अनुसार, यह भीषण हादसा फॉर्च्यूनर और किया (KIA) गाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ. 

अरुण कपड़े के कारोबारी थे 

जानकारी के अनुसार, अरुण सूरत में कपड़े का कारोबार करते थे, जबकि उनके पिता की जसोल में मेडिकल की दुकान है. हादसे में अरुण की बेटी पहल और भतीजा भरत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें सांचौर ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. परिवार सुबह ही सूरत के लिए रवाना हुआ था, और घर से मात्र 135 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ही यह दर्दनाक हादसा हो गया. 

कार में 5 लोग सवार थे 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किया कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. मृतकों में महिला और बच्चे भी हैं. हादसे में शामिल दोनों गाड़ियां गुजरात नंबर की बताई जा रही है.

तेज रफ्तार से हुआ हादसा  

घटना की सूचना पर सांचौर पुलिस थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया. पुलिस ने मृतकों के शवों को सांचौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना माना जा रहा है. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों से भरी स्लीपर बस, 10 झुलसे, 2 की मौत