जयपुर से दिल्ली जा रही गैस से भरे टैंकर का हादसा, अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद मची अफरा-तफरी

कोटपूतली के जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गैस टैंकर अचानक डिवाइडर से टकरा गई. यह गैस टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gas Tanker Accident: राजधानी जयपुर में बीते 20 दिसंबर 2024 को हुए गैस टैंकर अग्निकांड हुआ था. इस घटना के बाद गैस टैंकर को देखकर भी लोग दहशत में आ जाते हैं. हालांकि सरकार ने गैस टैंकर हादसा न हो इसके लिए दिशा निर्देश दिये हैं. लेकिन इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद भी कई गैस टैंकर हादसा हुआ है. जिससे लोगों में काफी दहशत फैल जाती है. वहीं जयपुर के पास गुरुवार (6 मार्च) को एक गैस टैंकर का एक्सिडेंट हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

बताया जाता है कि गैस टैंकर में गैस भरी थी और टैंकर एक डिवाइडर से जा टकराई. यह घटना कोटपूतली के जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे 48 पर हुआ. गनिमत यह रही कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

Advertisement

हादसे के बाद बंद कराए गए आसपास की दुकानें

बताया जा रहा है कि कोटपूतली के जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गैस टैंकर अचानक डिवाइडर से टकरा गई. यह गैस टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी. लेकिन NH 48 पर दीवान होटल के सामने अचानक आगे चल रही एक गाड़ी को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर डिवाइडर से जा टकराई. वहीं घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एहतियात बरतते हुए यातायात को रोक दिया. जबकि पुलिस ने आसपास की सभी दुकानों को बंद करवा दिया और लोगों को भी वहां से दूर रहने को कहा गया.

Advertisement

हाईवे पर लगा लंबा जाम

इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है. लेकिन यहां यातायात बाधित होने की वजह से लंबा जाम लग गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं टैंकर में गैस भरा था इसलिए पुलिस ने तुरंत वहां आसपास दुकानों को बंद करवा कर लोगों को भी दूर किया गया. इसके साथ ही वहां दमकल की टीम भी पहुंच गई. हालांकि किसी तरह का गैस रिसाव नहीं हुआ. अब टैंकर को डिवाइडर से हटाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः IT Raid in Rajasthan: राजस्थान में इनकम टैक्स की छापेमारी, तीन बड़े शहरों में 22 ठिकानों पर चल रही रेड