
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत दौसा और बहरोड़ शहर में शुक्रवार सुबह से ही इनकम टैक्स की रेड जारी है. यह कार्रवाई कारपेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस से जुड़े व्यापारियों के 22 ठिकानों पर चल रही है, जिसके पूरा होने पर बड़ी खुलासा हो सकता है. इससे पहले 22 जनवरी को अलवर में आईटी के अधिकारियों ने छापेमारी की थी, जिसके बाद आज ये एक्शन हुआ है. बताया जा रहा है कि बहरोड़ में आशादीप की उपवन सोसायटी में आईटी की छापेमारी चल रही है. इस दौरान की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें ऑफिस के बाहर बंदूक लिए एक पुलिसकर्मी और एक शख्स कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं.
दौसा में प्रकाश चंद पाटनी के ठिकानों पर छापा
दौसा की बात करें तो यहां लालसोट में आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. अलसुबह 5:00 बजे 4 गाड़ियों में सवार होकर अधिकारी यहां पहुंचे थे और तलाशी शुरू की थी, जो इस वक्त भी जारी है. यहां कार्रवाई पेट्रोल पंप डीलर एवं ग्रेन मर्चेंट के निवास एवं प्रतिष्ठान पर चल रही है. इस वक्त पूरे परिवार को घर में कैद किया हुआ है. परिवारजनों का बाहर से पूरी तरह संपर्क कटा हुआ है. प्रकाश चंद पाटनी लालसोट के प्रमुख कारोबारी हैं. उनके एक पेट्रोल पंप और आवास सहित मंडी आढ़त की दुकान पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.
(विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा...)
ये भी पढ़े:- डीजे बंद करने के विवाद में अधिवक्ता को घर में घुसकर पीटा, 4 दिन बाद मौत, पुलिस ने 11 को किया गिरफ्तार