Rajasthan: महिला कांस्टेबल को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार, ट्रेडिंग का झांसा देकर की 10 लाख रुपए की ठगी 

साइबर डिप्टी एसपी हनुमान सिंह ने बताया कि महिला कांस्टेबल सरोज धारा को आरोपी संजय यादव ने एक ट्रेडिंग कंपनी में पैसे लगाने पर रकम दोगुनी होने का लालच दिया था. आरोपी की बातों में आकर कांस्टेबल सरोज ने अपनी मेहनत की कमाई के 10 लाख रुपये संजय यादव को दे दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Ajmer News: ट्रेडिंग कंपनी में रुपये निवेश कर दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में की. आरोपी की पहचान तिजारा निवासी संजय यादव के रूप में हुई है, जिसे तिजारा से गिरफ्तार कर अजमेर लाया गया और माननीय न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.

रकम 2 गुना करने का दिया था लालच

साइबर डिप्टी एसपी हनुमान सिंह ने बताया कि महिला कांस्टेबल सरोज धारा को आरोपी संजय यादव ने एक ट्रेडिंग कंपनी में पैसे लगाने पर रकम दोगुनी होने का लालच दिया था. आरोपी की बातों में आकर कांस्टेबल सरोज ने अपनी मेहनत की कमाई के 10 लाख रुपये संजय यादव को दे दिए. कुछ समय तक आरोपी ने कांस्टेबल को बहलाया, लेकिन बाद में उसने सरोज के कॉल उठाने बंद कर दिए.

Advertisement

फोन नहीं उठाने पर हुआ संदेह

संदेह होने पर कांस्टेबल सरोज ने अपने पति मनोज धारा के साथ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ कर ठगी की गई राशि की बरामदगी का प्रयास कर रही है.
इस मामले की जानकारी साइबर डिप्टी एसपी हनुमान सिंह ने दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान में गर्मी का कहर, पारा 46°C के पार, IMD ने कई जगहों पर जारी किया हीटवेव का रेड अलर्ट

Advertisement