
Heatwave In Rajasthan: राजस्थान में लू का कहर जारी है और तापमान ने एक बार फिर नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पूर्वी राजस्थान के पिलानी और पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर सबसे गर्म स्थान रहे, जहां अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कई ज़िलों में तापमान 40 के पार
पूर्वी राजस्थान के वनस्थली में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया, जहां तापमान 45.2°C रहा. अलवर में 43.8°C, जयपुर में 43.2°C और कोटा में 44.0°C तापमान दर्ज किया गया. अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर जैसे जिलों में भी तापमान 41°C से ऊपर रहा. गंगानगर के अलावा बाड़मेर में 43°C, लूणकरणसर में 43.5°C और बीकानेर में 44.4°C तापमान रहा. जैसलमेर में पारा 41.8°C और जोधपुर में 41.6°C तक पहुंचा. चुरू, जो हर साल गर्मी के लिए जाना जाता है, वहां भी तापमान 44.2°C रिकॉर्ड किया गया.
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 19 मई
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 19, 2025
• राज्य के उदयपुर एवं कोटा संभागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा |
• पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं उष्ण लहर/उष्ण रात्रि दर्ज की गई |
• सर्वाधिक वर्षा खानपुर (झालावाड़) में 20 मिमी. दर्ज की गई |
कई जगहों पर IMD का रेड अलर्ट
भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में बिजली की खपत और पानी की मांग तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घरों में रहने की सलाह दी है. अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. विशेषकर गंगानगर, चुरू, बीकानेर और पिलानी में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- करौली में भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी, पति-पत्नी की मौत