Fake Passport:: राजस्थान के गैंगस्टर रोधी कार्यबल और बीकानेर जिला पुलिस ने रविवार को रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के लिए फर्जी पासपोर्ट तैयार कराकर उन्हें विदेश भेजने में मदद करने के एक आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली और उत्तराखंड में छापेमारी के बाद आरोपी को उत्तराखंड-नेपाल सीमा से पकड़ा गया.
गौरतलब है मार्च महीने में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनवाने का मामला दर्ज किया गया है. गोदारा ने फर्जी तरीके से अपना पासपोर्ट बनवाया था और इसके बाद वह भारत छोड़कर फरार हो गया था. गोदारा के खिलाफ राजस्थान में रंगदारी मांगने और मर्डर के कई मामले दर्ज हैं, जिसको लेकर गोदारा की तलाश की जा रही है. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के दखल के बाद बीकानेर में पुलिस ने गैंगस्टर गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.