विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2024

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराने का आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया आरोपी राहुल सरकार कुख्यात बदमाशों को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराता था ताकि वे अपनी पहचान छिपा कर विदेश जा सकें.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराने का आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर

Fake Passport:: राजस्थान के गैंगस्टर रोधी कार्यबल और बीकानेर जिला पुलिस ने रविवार को रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के लिए फर्जी पासपोर्ट तैयार कराकर उन्हें विदेश भेजने में मदद करने के एक आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली और उत्तराखंड में छापेमारी के बाद आरोपी को उत्तराखंड-नेपाल सीमा से पकड़ा गया.

पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया आरोपी राहुल सरकार कुख्यात बदमाशों को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराता था ताकि वे अपनी पहचान छिपा कर विदेश जा सकें.

गौरतलब है मार्च महीने में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनवाने का मामला दर्ज किया गया है. गोदारा ने फर्जी तरीके से अपना पासपोर्ट बनवाया था और इसके बाद वह भारत छोड़कर फरार हो गया था. गोदारा के खिलाफ राजस्थान में रंगदारी मांगने और मर्डर के कई मामले दर्ज हैं, जिसको लेकर गोदारा की तलाश की जा रही है. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के दखल के बाद बीकानेर में पुलिस ने गैंगस्टर गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा:अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रची गई जयपुर शराब कारोबारी की हत्या की साजिश, लॉरेंस गैंग के गुर्गे से NIA कर रही पूछताछ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराने का आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close