Rajasthan News: राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद परिसर में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के पोस्टर लगाए जाने का धार्मिक मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार देर रात विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद मस्जिद कमेटी ने अब प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम जारी किया है. जमात-ए-इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजिमुद्दीन ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. हमने प्रशासन को 27 और 28 अप्रैल तक का समय दिया है. यदि 29 अप्रैल तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो हम आंदोलन करेंगे.
विधायक अमीन कागजी ने सरकार से की मांग
विधायक अमीन कागजी ने कहा कि पाकिस्तान मुर्दाबाद पहले भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा. भाजपा विधायक मस्जिद परिसर में प्रवेश कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में उनका अंदर आना स्पष्ट दिख रहा है. सरकार को इस पर कठोर कदम उठाना चाहिए.
कांग्रेस विधायक ने कहा जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे
कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इस मामले में कोर्ट का रुख करेंगे. हमारा मकसद है कि जयपुर का भाईचारा और अमन-चैन बना रहे. कानून पर हमारा भरोसा है, लेकिन विधायक को बचाने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रफीक खान ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करनी थी तो सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाना चाहिए था.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर के जौहरी बाजार में फिर जुटे लोग, बंद करवाई दुकानें; पुलिस ने किया लाठीचार्ज