Rajasthan: बिना लाइसेंस के चल रहे होटल और रेस्टोरेंट पर बड़ी कार्रवाई, 10 होटल सीज होने से मचा हड़कंप

Nagar Parishad Action: कार्रवाई के दौरान अधिकांश प्रतिष्ठानों के पास न तो फूड सेफ्टी का लाइसेंस था और न ही नगरपरिषद की कोई मंजूरी. ऐसे में नगरपरिषद ने उन्हें सीज कर नोटिस चस्पा कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सील किए गए होटल

Rajasthan Hotel Restaurants Seized: राजस्थान में ऐसे कई होटल और रेस्टोरेंट्स है, जो अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं. अब इसको लेकर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. इसी क्रम में कोटपूतली शहर में लंबे समय से अवैध रूप से संचालित होटलों और रेस्टोरेंट्स की शिकायतों पर नगरपरिषद ने कार्रवाई की है. नगरपरिषद की विशेष टीम ने कोटपूतली शहर की बैंक वाली गली और गोभी के खेत में बने करीब 10 होटलों और रेस्टोरेंट्स पर एक साथ दबिश दी है. मौके पर संचालित ज्यादातर प्रतिष्ठान बिना किसी वैध लाइसेंस के पाए गए, जिस पर नगरपरिषद ने उन्हें सीज कर नोटिस चस्पा कर दिया.

अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे ज्यादातर प्रतिष्ठान

टीम की कार्रवाई से होटल - रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मच गया. नगरपरिषद के एक्सईएन दीपक मीणा ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि शहर के कई होटल और रेस्टोरेंट्स बिना लाइसेंस के अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं. इस पर बुधवार को दस्ते के साथ औचक निरीक्षण किया गया. कार्रवाई के दौरान अधिकांश प्रतिष्ठानों के पास न तो फूड सेफ्टी का लाइसेंस था और न ही नगरपरिषद की कोई मंजूरी.

Advertisement

नोटिस चस्पा कर दी सख्त चेतावनी

मीणा ने बताया कि मौके पर मौजूद दस्तावेजों की जांच में महज एक-दो होटल ही वैध पाए गए, बाकी सभी अवैध रूप से संचालित हो रहे थे. इनमें से कई होटल संचालक मौके से गायब मिलें, जिनके प्रतिष्ठानों को भी सीज कर दिया गया है. नगरपरिषद ने सभी सीज किए गए होटलों के बाहर नोटिस चस्पा कर चेतावनी दी है कि यदि किसी ने भी सील या ताले को तोड़ने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ राजस्थान नगरपालिका अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मार्बल फैक्ट्री की हौज में गिरा पैंथर, कर रहा था पानी की तलाश... रेस्क्यू में वन विभाग के छुट गए पसीने

Advertisement
Topics mentioned in this article