विज्ञापन

मार्बल फैक्ट्री की हौज में गिरा पैंथर, कर रहा था पानी की तलाश... रेस्क्यू में वन विभाग के छूट गए पसीने

पानी की तलाश में प्यासा पैंथर एक मार्बल फैक्ट्री में बने हौज में जा गिरा, कचरे में लिपटा पैंथर का रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम के पसीने छूट गए.

मार्बल फैक्ट्री की हौज में गिरा पैंथर, कर रहा था पानी की तलाश... रेस्क्यू में वन विभाग के छूट गए पसीने
पैंथर का रेस्क्यू

Rajasthan News: राजस्थान में तेज गर्मी के चलते पानी और शिकार की तलाश में भटकते जंगली जानवर कभी-कभी खतरे में भी फंस जाते हैं. हाल ही में बरवा गांव की मार्बल फैक्ट्री में एक पैंथर के साथ एक दर्दनाक घटना सामने आई. राजसमंद के देलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक पैंथर भारी गर्मी से परेशान होकर पानी की तलाश में भटक रहा था. पानी खोजते हुए वह वहां के बरवा मार्बल फैक्ट्री में पहुंच गया वह पानी खोजता एक हौज के पास गया और उसमें गिर गया. लेकिन, उस हौज में पानी नहीं बल्कि स्लैरी भरा था जिसमें गिरकर पैंथर स्लैरी में लथपथ हो गया. 

स्लैरी: टाइल्स बनाने की प्रक्रिया में निकले वाले वेस्ट मटेरियल को स्लैरी कहते हैं.

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

पैंथर के गिरने की घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. इसके बाद मार्बल फैक्ट्री के मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को बाहर निकालने का प्रयास किया गया. लगभग चार घंटे तक लगातार मेहनत के बाद अंत में पैंथर को बचाया गया और उसे पिंजरे में बंद कर दिया गया.

पैंथर को उपचार के लिए भेजा गया उदयपुर

वन विभाग के उच्च अधिकारियों के अनुसार घायल पैंथर को उपचार के लिए उदयपुर स्थित बायोलॉजिकल पार्क भेज दिया गया. वहां पैंथर का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. अगर पैंथर शारीरिक रूप से अस्वस्थ पाया जाता है, तो उपचार के बाद उसे जंगल के सुरक्षित वातावरण में वापस छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- RTE Admission Lottery Result 2025: राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आज निकाली जाएगी स्टूडेंट्स की लॉटरी, देखें टाइमिंग

RBI Repo Rate: कम हो जाएगी होम-कार लोन की EMI, RBI ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में की 25 आधार अंक की कटौती

दुबई के क्राउन प्रिंस को पीएम मोदी ने गिफ्ट की महाराणा प्रताप के चेतक की मूर्ति, बताई वीरता की कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close