परिवार संग छुट्टियां बिताने लेपर्ड कंजर्वेशन पहुंचे अक्षय कुमार, सफारी का लिया आनंद

Akshay Kumar in Rajasthan: राजस्थान के इस लेपर्ड सफारी में घूंमने के लिए सचिन तेंदुलकर से लेकर कई बड़े सेलिब्रिटी आ चुके हैं. इतना ही नहीं यहां कई एड फिल्म भी शूट हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जवाई लेपर्ड सफारी में परिवार संग पहुंचे अक्षय कुमार

Akshay Kumar in Jawai Leopard Safari: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 3 दिन से पाली जिले के बाली उपखंड के सुजाई जवाई होटल में हैं. यहां वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ छुटि्टयां बिता रहे हैं. शनिवार की शाम अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ होटल की जिप्सी में जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया घूमने गए. इस दौरान अक्षय ने लाल रंग का साफा बांध रखा था. वह रविवार को भी लेपर्ड सफारी (Leopard Safari) पर निकले और शुक्रवार को भी सफारी का आनंद लिया था.

अक्षय कुमार ने पहाड़ियों के बीच ली सेल्फी

शुक्रवार को अक्षय कुमार परिवार के साथ प्राइवेट जेट से सिरोही हवाई पट्टी पर उतरे थे. वहां से वह सड़क मार्ग से सीधे सुजान जवाई होटल (पाली) पहुंचे. जहां राजस्थानी परंपरा से उनका स्वागत किया गया. अक्षय कुमार 31 दिसंबर को परिवार के साथ जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व पहुंचे थे.

Advertisement

जहां उन्होंने इंप्रेशन सेंटर देखने के साथ ही लेपर्ड सफारी की थी. वह ढाई घंटे तक झालाना लेपर्ड रिजर्व में मौजूद रहें. अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे आरव और नितारा भी थे. हालांकि सफारी के दौरान अक्षय कुमार को लेपर्ड नजर नहीं आया था.

Advertisement

अरावली की पहाड़ियों के बीच उन्होंने अपने परिवार के साथ मोबाइल से फोटो क्लिक की थी. इस दौरान अक्षय कुमार ने फिर से लेपर्ड देखने के लिए आने का वादा किया था.

Advertisement

5 साल में बना नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन

अब तक जवाई की पहचान बांध को लेकर थी. लेपर्ड के कारण कुछ साल में यह देश का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना है. लेपर्ड सफारी के लिए ये सबसे बेहतर जगहों में से एक है. यहां क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर कई बड़े सेलिब्रिटी आ चुके हैं. इतना ही नहीं, यहां कई एड फिल्म भी शूट हो चुके हैं. यहां हर साल टूरिस्ट की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

20 गांवों में लेपर्ड की 50-60 फैमिली

बाली के जवाई एरिया को कुछ सालों पहले जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया गया था, यहां लेपर्ड की संख्या सबसे ज्यादा थी. यहां के पैरवा, सैणा, जीवदा, बिसलपुर, दूदनी, कोठार, लालपुरा, सिवेरा और लुंदाड़ा समेत करीब 20 गांव ऐसे हैं, जहां लेपर्ड की 50-60 फैमिली हैं. ज्यादातर लेपर्ड का ठिकाना इंसानी आबादी के निकट है.

इससे पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, उर्फी जावेद ने भी जवाई लेपर्ड सफारी का आनंद लिया है.

ये भी पढ़ें- Vicky Katrina: शादी की तीसरी सालगिरह मनाने राजस्थान पहुंचे स्टार कपल विक्की-कैट, एक झलक पाने की फैंस की लगी भीड़