Katrina Kaif Vicky Kaushal: राजस्थान के पाली जिले में स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन क्षेत्र मशहूर हस्तियों की पहली पसंद है. फिल्म अभिनेता से लेकर राजनेता और क्रिकेटर भी यहां तेंदुआ सफारी का लुत्फ उठाने आते हैं. यही वजह है कि बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाने के लिए रविवार को जवाई तेंदुआ क्षेत्र के एक निजी होटल में पहुंचे हैं. दोनों यहां जवाई तेंदुआ क्षेत्र में दो दिन तक रहेंगे. जहां वे अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाएंगे.
राजस्थानी अंदाज में दोनों का किया स्वागत
रविवार को जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन पहुंचने के बाद उनका भव्य तरीके से राजस्थानी अंदाज में दोनों का स्वागत किया गया. उसके बाद रात में रंग बिरंगी रोशनी के बीच उन्होंने राजस्थानी गीतों का आनन्द लिया. तीन दिन के कार्यक्रम में वह जवाई लेपर्ड में सफारी भी करेंगे. फिलहाल उनके कार्यक्रम को लेकर होटल प्रबंधक की ओर से पूरी सीक्रेसी रखी गई है. जवाई लेपर्ड एरिया शांतिपूर्ण होने के साथ प्राकृतिक सुंदरता और जंगल सफारी से घिरा है.
आज मनाएंगे शादी की तीसरी सालगिरह
अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सोमवार 9 दिसंबर को अपनी शादी की सालगिरह मनाएंगे. विक्की और कैटरीना कैफ के आने की खबर के बाद से ही उनकी एक झलक पाने के लिए उनके होटल के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इतना ही नहीं शादी के बाद दिसंबर 2022 में दोनों कपल ने जवाई इलाके में न्यू ईयर भी मनाया था.
सवाई माधोपुर में लिए थे कैट और विक्की ने सात फेरे
कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले में स्थित सिक्स सेंस फ़ोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी और इसमें सिर्फ़ दोनों के परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: पहले टीचर्स को हटाने की मांग थी, अब बहाली की... आखिर झालावाड़ के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी क्यों कर रहे है ये मांग