विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2024

पहले टीचर्स को हटाने की मांग थी, अब बहाली की... आखिर झालावाड़ के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी क्यों कर रहे है ये मांग

Rajasthan: झालावाड़ जिले में एक छात्रा की मौत के मामले में हटाए गए शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

पहले टीचर्स को हटाने की मांग थी, अब बहाली की... आखिर झालावाड़ के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी क्यों कर रहे है ये मांग
jhalawar girl student death

Jhalawar News: झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के सांगरिया गांव में सफाई करते समय सांप के डसने से छात्र की मौत के मामले में कई दिनों से माहौल काफी गरमाया हुआ है. मामले में स्कूल की लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पूरे स्कूल स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. इसके तहत 6 शिक्षकों को भी एपीओ कर दिया गया था. जिसे लेकर अब छात्र उन्हीं शिक्षकों को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.

एपीओ शिक्षकों की बहाली पर अड़े छात्र

शिक्षकों की बहाली के लिए छात्र उनके समर्थन में उतर आए हैं और सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. छात्रों का कहना है कि एक साथ छह शिक्षकों को बदलने से उनकी पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. इससे उनकी पढ़ाई में बाधा पैदा होगी. जिसके चलते वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और एपीओ किए गए शिक्षकों को वापस लाने की मांग पर अड़े हुए हैं. हालांकि, शिक्षा विभाग के जरिए छह शिक्षकों को ए पी ओ करने के बाद उनकी जगह नए छह शिक्षकों को लगा दिया गया है, लेकिन विद्यार्थियों इस बात से संतुष्ठ नहीं है इसी कारण वह काफी गुस्से में है.

क्या था ममला

झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के संगरिया के सरकारी स्कूल में साफ सफाई करते समय 12वीं कक्षा की छात्रा को सांप ने डस लिया था. इसकी सूचना स्कूल स्टाफ ने परिजनों को दी. परिजन छात्रा को पहले एक धार्मिक स्थल पर ले गए, बाद में सुनेल अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया. जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्होंने छात्रा को झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया था. जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल चौकी ने शव को मोर्चरी में रखवाया और सुनेल पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजन जब शव लेकर गांव आए,  लेकिन सांगरिया गांव के स्कूल के बाहर शव को रख दिया और विरोध-प्रदर्शन किया. आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के ताला जड़ दिया. परिजन और समाज के लोगों ने आर्थिक सहायता देने एवं लापरवाही करने वाले स्कूल स्टाफ को निलंबित करने की मांग उठाई.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close