विज्ञापन

Rajasthan: ख्वाजा के दर पर फिर हाजिरी देंगे 'हबीबुल्लाह', एक्टर अली खान बोले- 'ख्वाजा ने ही सजाया मेरा करियर'

Rajasthan News: फिल्म एक्टर अली खान इन दिनों जयपुर में है. अली खान का बचपन से ही ख्वाजा गरीब नवाज से गहरा रिश्ता रहा है और वह लंबे समय से दरगाह शरीफ आते रहे हैं.

Rajasthan: ख्वाजा के दर पर फिर हाजिरी देंगे 'हबीबुल्लाह', एक्टर अली खान बोले- 'ख्वाजा ने ही सजाया मेरा करियर'
फिल्म एक्टर अली खान
NDTV

Bolywood News:  फिल्म एक्टर अली खान इन दिनों जयपुर में है.  अली खान का बचपन से ही ख्वाजा गरीब नवाज से गहरा रिश्ता रहा है और वह लंबे समय से दरगाह शरीफ आते रहे हैं. उनका मानना ​​है कि ख्वाजा साहब की इबादत ने उन्हें जिंदगी और करियर दोनों में रास्ता दिखाया है. इस बार भी वह 814वें उर्स पर अजमेर जाकर ख्वाजा साहब की शान में चादर पेश करने की चाहत बताई है.

खुदा गवाह से मिली पहचान, विलेन के रोल में बनाई खास जगह

अली खान को असली पहचान 1992 में आई सुपरहिट फिल्म खुदा गवाह से मिली, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘हबीबुल्लाह' का दमदार किरदार निभाया था. यही भूमिका उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में नकारात्मक भूमिकाओं में अपनी अलग पहचान बनाई. करीब 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अली खान ने विलेन के किरदार को एक अलग गहराई दी. सरफरोश, विश्वरूपम जैसी फिल्मों और कुमकुम जैसे टीवी धारावाहिकों में भी उनका अभिनय सराहा गया. अभिनय के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है.

बिहार से मुंबई और अब जयपुर के पास शूटिंग में व्यस्त

असल में बिहार के गया जिले के एक छोटे से गांव चोनाहा के रहने वाले अली खान बिना किसी एक्टिंग कोर्स के मुंबई पहुंचे और अपनी पहचान बनाई. स्ट्रगल, मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. अभी अली खान राजस्थान के जयपुर के पास सामोद इलाके में टीवी सीरियल टीपू सुल्तान की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा, वह हाल ही में आयुर्वेदम जैसी फिल्मों और OTT प्लेटफॉर्म पर भी नजर आ रहे हैं.अपने बिज़ी शेड्यूल के बावजूद, ख्वाजा गरीब नवाज पर उनका भरोसा बेहद है और वह जल्द ही अजमेर जाकर दरगाह जाने की इच्छा ज़ाहिर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 814वें उर्स पर PM के बाद CM शर्मा की चादर आज अजमेर शरीफ में होगी पेश, शाम 5 बजे पढ़ा जाएगा खास पैगाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close