Viral Video: "वादा मत तोड़ना, मैं वीडियो कॉल करके चेक करूंगा", सोनू सूद के कहने पर किसान ने थूका गुटखा

Actor Sonu sood :सोनू सूद ने किसान से अपील करते हुए कहा कि आप वादा करो कि गुटखा नहीं खाओगे. इसके बाद किसान ने भी एक्टर से वादा किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्टर सोनू सूद ने गाड़ी रोककर सड़क पर किसान से बात की.

Actor Sonu Sood appeals to farmer to quit tobacco: अभिनेता सोनू सूद का ओसियां (जोधपुर) के एक किसान के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. सोनू सूद ने किसान से बात की और इस दौरान उसे गुटखा छोड़ने के लिए कहा. एक्टर कहने के बाद किसान ने गुटखा थूक दिया और गुटखा नहीं खाने का वादा किया. वायरल वीडियो के मुताबिक, किसान ट्रैक्टर में हरी मिर्ची बेच रहा था. उसे देखकर सोनू सूद ने गाड़ी रोकी और किसान से मिर्ची का भाव पूछा. इस दौरान अभिनेता किसान से बात करने लगे.

एक्टर ने टोका- गुटखा खा रहा है? 

एक्टर ने किसान को टोकते हुए पूछा कि गुटखा खा रहा है, जिस पर किसान ने हामी भरी. सोनू सूद ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए किसान के मुंह से गुटखा थूकवाया. उसे अपना पर्सनल नंबर देते हुए कहा कि मैं कुछ समय बाद वापस वीडियो कॉल करूंगा और चेक करूंगा कि आपने गुटका छोड़ दिया या नहीं.

किसान की दुकान का किया प्रमोशन

इससे पहले गाड़ी रोकने के बाद सोनू सूद ने मिर्ची का भाव पूछा, जिसके जवाब में किसान ने बताया- 150 रुपए किलो. इसके बाद किसान की दुकान का प्रमोशन भी किया. उन्होंने कहा कि किसान ट्रैक्टर पर दुकान लगाकर बैठा है. ईमानदार आदमी है और किसान सड़क पर दुकान लगाकर बैठे हैं. मैं तो मिर्ची खाता नहीं हूं, आप प्लीज इनसे मिर्ची खरीदो. 

किसान हमारे भगवान हैं- सोनू सूद

एक्टर की बात सुनने के बाद किसान ने कहा कि आप हमारे भगवान है. इसके जवाब में सोनू सूद ने कहा, "भगवान तो किसान है और आप वादा करो कि गुटखा नहीं खाओगे. किसान का वादा टूटना नहीं चाहिए, हम टच में रहेंगे. मैं तुम्हे नंबर दूंगा. फिर दांत दिखाओगे और मैं चेक करूंगा कि गुटखा तो नहीं खा रहे हो." 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में RSSB Grade 4 Exam आज से शुरू, 54 हजार पदों के लिए 24 लाख 75 हजार से अधिक युवा देंगे परीक्षा