विज्ञापन

RSSB Grade 4 Exam: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में आज से शुरू, 54 हजार पदों के लिए 24 लाख 75 हजार से अधिक युवा देंगे परीक्षा

Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आज यानी शुक्रवार से 53,749 पदों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक, हर दिन दो पारियों में होगी

RSSB Grade 4 Exam: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में आज से शुरू, 54 हजार पदों के लिए 24 लाख 75 हजार से अधिक युवा देंगे परीक्षा
rssb 4th grade exam
NDTV

Rssb 4th grade exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आज यानी शुक्रवार से 53,749 पदों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक, हर दिन दो पारियों में होगी. इस परीक्षा में 24 लाख 75 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिसके कारण इसे कुल 6 पारियों में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा का पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. पूरे प्रदेश में परीक्षा के लिए कुल 38 जिलों में 1300 केंद्र बनाए गए हैं. अकेले जयपुर में 200 केंद्रों पर 4 लाख 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

बोर्ड के आदेश पेपर का एनालिसिस नहीं करें 

 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने कहा है कि परीक्षा के दौरान पेपर कोई भी  कोचिंग संचालक, टीचर या कोई भी अन्य व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन पेपर का एनालिसिस ना करें.अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. इसके साथ अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पेपर का विश्लेषण 21 सितंबर को आखिरी पारी समाप्त होने के बाद ही किया जाए, ताकि किसी भी अभ्यर्थी पर इसका कोई नकारात्मक असर न पड़े.इसके अलावा उन्होंने परीक्षा में सामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड की तरफ से जारी कुछ नियमों का पालन करने के लिए कहा है. जो इस प्रकार है.

एग्जान गेट के बाहर खड़े अभ्यर्थी

एग्जान गेट के बाहर खड़े अभ्यर्थी
Photo Credit: NDTV

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इन बातों का ध्यान रखें

समय पर पहुंचें: परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

दस्तावेज और जांच: प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक और फेस स्कैनिंग की जाएगी. अपने एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड और एक फोटो जरूर साथ लेकर जाएं.

सामान और ड्रेस कोड: किसी भी तरह की धातु की वस्तु या भारी बटन वाले शर्ट पहनने की अनुमति नहीं है. केवल नीले रंग का पारदर्शी बॉल पेन साथ ले जाएं.

महिलाओं के लिए निर्देश: महिला अभ्यर्थी धातु के आभूषण पहनकर न आएं. लाख और कांच की चूड़ियां पहनने की अनुमति रहेगी.पतले सोल वाले चप्पल या जूते पहनें.

जींस पर विशेष निर्देश: जींस पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को रोका नहीं जाएगा, लेकिन उनकी गहन जांच की जाएगी और एक वचन पत्र भरवाकर ही प्रवेश दिया जाएगा. असुविधा से बचने के लिए जींस न पहनें.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में पूर्वी जिलों में अगले 2 दिन जमकर बरसेंगे बादल, 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close