Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बुधवार को पाली आएंगी और पाली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में रोड शो करेंगी. रोड शो को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कंगना कल शाम 4 बजे पाली पहुंचेंगी और करीब दो घंटे पाली में रहेंगी.
सुराणा भवन भाजपा कार्यालय से रवाना होगा कंगना का रोड शो
पाली जिला जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार ने बताया कि कंगना रनौत के प्रस्तावित रोड शो को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि उनके रोड शो का रूट भी तय कर लिया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष कंगना का रोड शो सुराणा भवन भाजपा कार्यालय से रवाना होगा.
पाली में रोड शो संपन्न होने के बाद जोधपुर जाएंगी कंगना रनौत
पाली प्रस्तावित कंगना रनौत रोड शो को लेकर सुरेश चौधरी, शिवप्रकाश प्रजापत को कार्यक्रम संयोजक और सुनील भंडारी, तिलोक चौधरी को कार्यक्रम सहसंयोजक बनाया गया है. पाली में रोड शो के बाद कंगना जोधपुर जाएंगी, जहां भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो करेंगी.
26 अप्रैल को राजस्थान में होगा दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव चुनाव
राजस्थान में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण 26 अप्रैल होना है. दूसरे चरण में राजस्थान के 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के लिए कुल 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें करीब 58 फीसदी मतदान हुआ था. 25 लोकसभा सीटों वाली राजस्थान में बीजेपी ने मिशन 25 का नारा दिया है.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में पहले चरण के 12 सीटों पर किसकी होगी जीत? जानें, फलौदी सट्टा बाजार में किस पर लगा है स्प्ष्ट भाव!