
Phalodi Satta Bazar: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव संपन्न है. फलौदी सट्टा बाजार में कुल 12 संसदीय क्षेत्रों पर जीत और हार को लेकर आकलन आ गया है. हालांकि परिणाम 4 जून को ही आएंगे, लेकिन उससे पूर्व पहले चरण में जीत-हार को लेकर सट्टा बाजार का आकलन आ गया है.
राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा को मिला स्पष्ट भाव
फलोदी सट्टा बाजार 19 अप्रैल को संपन्न हुए 12 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर स्पष्ट भाजपा के भाव बता रहा है. वही, 2 सीटों पर कांग्रेस के स्पष्ट भाव बताए जा रहे हैं.जबकि सीकर सीट पर भयंकर टक्कर बताई जा रही है. अन्य 3 सीटों पर भाव आना बाकी है. भरतपुर करोली - धौलपुर सीट और दौसा सीट में अब तक भाव नही खोले जा रहे है.
श्रीगंगानगर, बीकानेर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर व नागौर में भाजपा को स्पष्ठ भाव
गंगानगर, बीकानेर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर व नागौर में भाजपा के स्पष्ट भाव है. वहीं, चूरू, झुंझुनू सीट पर कांग्रेस का पलडा भारी है, जबकि सीकर सीट पर भयंकर टक्कर बताई जा रही है. तीनों सीटों पर भाव अभी तक नही खुले है. सट्टा बाजार में 3 तीन सीटों पर भाव नहीं आए है, मतलब वंहा असमज़न्स की स्थिति बनी हुई है.
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई ज्योति मिर्जा के भी जीत के हैं भाव
हाल में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई ज्योति मिर्जा के भी जीत के भाव है, यानी नागौर लोकसभा सीट से आरएपपी सुप्रीमो और इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की हार मानी जा रही है. वहीं, बीकानेर सीट पर भाजपा के दिग्गज नेता व केंद्रीय कानूनमंत्री की जीत के भाव तेज है, जबकि चूरू सीट पर राहुल कस्बा व झुंझुनू से बृजेन्द्र ओला की जीत बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: कोटा लोकसभा सीट पर किसकी होगी जीत? फलोदी सट्टा बाजार बिरला और गुंजल के लिए क्या दे रहे संकेत
डिस्क्लेमरः NDTV सट्टा बाजार के अनुमानों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत भी साबित होते हैं. यह एक जानकारी साझा की गई है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.