राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल जारी, अब 106 RAS, 74 RPS और 9 डिप्टी एसपी का हुआ तबादला

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर बड़ा पुलिस-प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिसमें 4 मार्च को 106 RAS, 74 RPS और 9 डिप्टी एसपी के तबादले की सूची जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में बड़ा पुलिस प्रसाशनिक फेरबदल किया गया है.

Rajasthan RAS Transfer: राजस्थान में भजनलाल सरकार का ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल जारी है. लोकसभा चुनाव की तारीख कभी भी जारी हो सकती है. जिसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगा. लेकिन इससे पहले ही राजस्थान में अब तक सैकड़ों पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इतना ही नहीं विधानसभा में तबादले पर रोक हटाकर हर महकमें में ट्रांसफर किया जा रहा है. कई जिलों में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के तबादले हो रहे हैं. वहीं, 4 मार्च को 106 RAS, 74 RPS और 9 डिप्टी एसपी के तबादले की सूची जारी की गई है.

माना जा रहा है कि 13 मार्च तक चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में पूरे राज्य में चुनाव के ऐलान से पहले ही ट्रांसफर किये जा रहे हैं. इससे पहले सैकड़ों IAS और IPS अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं. अब कर्मिक विभाग ने RAS, RPS अधिकारियों का तबादला किया है. जिसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश भी दिए गए है.

Advertisement

इन 9 डिप्टी एसपी का हुआ है तबादला

सत्य प्रकाश मीणा- वृत्ताधिकारी बानसूर जिला अलवर

अमर सिंह- वृत्ताधिकारी बयाना जिला भरतपुर

कैलाश विश्नोई- उप पुलिस अधीक्षक जीआरपी कोटा

अली मोहम्मद- उप पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला नागौर

गिरधर सिंह- वृत्ताधिकारी हिण्डौन सिटी, जिला करौली

जयप्रकाश बेनीवाल- वृत्ताधिकारी गंगानगर ग्रामीण, जिला गंगानगर

भवान सिंह राठौड़- वृत्ताधिकारी पोकरण जिला जैसलमेर

मुरारी लाल मीणा- वृत्ताधिकारी टोडाभीम, जिला गंगापुर सिटी

संजीव कटेवा- वृत्ताधिकारी नाचना जिला जैसलमेर

राजस्थान में इन 106 RAS अधिकारियों का हुआ है तबादला

 

राजस्थान में इन 74 RPS अधिकारियों का हुआ है तबादला

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस को लगा फिर बड़ा झटका, महेंद्रजीत सिंह मालवीय के करीबी और दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा

Advertisement