VDO Transfer List Rajasthan: 179 इंस्पेक्टरों के बाद अब राजस्थान में 238 ग्राम विकास अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

238 VDO Transfer List Rajasthan: राजस्थान में तबादलों का सिलसिला जारी है, जहां ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग ने 238 ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

VDO Transfer List Rajasthan January: राजस्थान के पुलिस महकमें में 179 इंस्पेक्टरों के तबादले के एक घंटे बाद अब 238 ग्राम विकास अधिकारियों (VDO) के तबादले कर दिए गए हैं. राज्य में तबादलों का दौर जारी है. यह आदेश  ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक हनुमानगढ़, भरतपुर और टोंक जिलों के ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले नहीं किये गए हैं. 

यहां देखें तबादलों की पूरी सूची 

कुछ देर पहले हुए 179 निरक्षकों के तबादले 

राजस्थान पुलिस महकमें में गुरुवार को बड़ा फेरबदल हुआ है. गुरुवार को 179 पुलिस उपनिरक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है. इन इंस्पेक्टर्स को एक रेंज से दूसरी रेंज में ट्रांसफर किया है. सबसे ज़्यादा तबादले जयपुर रेंज से हुए हैं, जहां 50 से ज़्यादा इंस्पेक्टर्स के तबादले हुए हैं. यह सूची अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सचिन मित्तल ने जारी की है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 179 इंस्पेक्टरों के हुए तबादले ; देखें पूरी लिस्ट