Rajasthan News: राजस्थान पुलिस महकमें में गुरुवार को बड़ा फेरबदल हुआ है. मंगलवार को 179 पुलिस उपनिरक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है. इन इंस्पेक्टर्स को एक रेंज से दूसरी रेंज में ट्रांसफर किया है. सबसे ज़्यादा तबादले जयपुर रेंज से हुए हैं, जहां 50 से ज़्यादा इंस्पेक्टर्स के तबादले हुए हैं. यह सूची अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सचिन मित्तल ने जारी की है.
यहां देखें तबादलों की पूरी सूची
इन उपनिरक्षकों का ACB से हुआ तबादला
विभाग ने अलग-अलग विभागों में पदस्थापित निरक्षकों के भी ट्रांसफर किये गए हैं. जिन्हें अलग-अलग रेंज में भेजा गया है. जिन निरक्षकों का एंटी करप्शन ब्यूरो से तबादला किया गया है उनमें रूप सिंह/मनुदान, मनीष वैष्णव / बाबूलाल, रजनी मीणा / रामकुमार मीणा, विजेन्द्र कुमार सीला / गोपीराम, अरविन्द कुमार / मोहन लाल और सुमन जयपाल/विजय कुमार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - 'SI भर्ती रद्द नहीं होगी, जांच जारी रहेगी', भजनलाल सरकार ने राजस्थान हाई कोर्ट में पेश किया जवाब