बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी उतारे उपचुनाव के मैदान में 40 नेताओं की फौज, गरम होगी सात विधानसभा सीटों पर सियासत

बीजेपी ने हाल ही में 40 दिग्गज नेताओं की स्टार प्रचार की सूची जारी की थी. इसके बाद अब कांग्रेस ने भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए सात सीटों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सभी प्रत्याशी अपने-अपने सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोकने वाले हैं. ऐसे में राजस्थान की सियासत में एक बार फिर उबाल देखने को मिलेगा. वहीं कांग्रेस के लिए सातों सीटों पर जीत दर्ज करना काफी अहम है. ऐसे में कांग्रेस ने 40 दिग्गज नेताओं की फौज उतारने का फैसला किया है. वहीं इससे पहले बीजेपी ने भी अपने 40 नेताओं की फौज तैयार कर ली है.

बीजेपी ने हाल ही में 40 दिग्गज नेताओं की स्टार प्रचार की सूची जारी की थी. इसके बाद अब कांग्रेस ने भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस भी सातों विधानसभा सीटों पर जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है.

Advertisement

कांग्रेस की सूची में पायलट समेत 40 दिग्गज

राजस्थान कांग्रेस की स्टार प्रचार की सूची में दिग्गज नाम शामिल हैं. इसमें प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राहुल कांस्वां, सीपी जोशी के नाम सूची में शामिल हैं.

Advertisement

यहां देखें कांग्रेस स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट

1. सुखवीदर सिंह रंधावा
2. गोविंद सिंह डोटासरा
3. टीकाराम जूली
4. अशोक गहलोत
5. सचिन पायलट
6. जीतेंद्र सिंह
7. चीरंजीव राव
8. रूत्विक मकवाना
9. पूनम पासवान
10. सीपी जोशी
11 रघु शर्मा
12. हरीश चौधरी
13. धीरज गुर्जर
14. दिनेश अबरार
15. दिव्या मदेरणा
16. रामलाल जाट
17. बिजेंद्र सिंह ओला
18. अशोक चंदना
19. अर्जुन बमानिया
20. हरिमोहन शर्मा
21. राहुल कांस्वा
22. हरिश चंद्र मीणा
23. मुरारी लाल मीणा
24. नीरज डांगी
25. कुलदीप इंदौरा
26. भजन लाल जाटव
27. संजना जाटव
28. उम्मेदा राम बेनीवाल
29. रामकेश मीणा
30. रफिक खान
31. उदयलाल अंजना
32. गोविंद राम मेघवाल
33. प्रमोद जैन भाया
34. प्रताप सिंह खचारियावास
35. मांगीलाल गरासिया
36. सुखराम बिश्नोई
37. मनोज मेघवाल
38. रोहित बोहरा
39. हाकम अली
40. पुसाराम गोदरा

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म, 94 प्रत्याशी मैदान में, सबसे ज्यादा 21 कैंडिडेट दौसा में