दिवाली के बाद बदल जाएंगे यह 5 नियम, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर

31 अक्टूबर को दिवाली के दूसरे दिन नवंबर का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में 1 नवंबर से नए नियम लागू होने वाला है. नए नियम का सीधा प्रभाव आम आदमी पर ही पड़ने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

New Rules From 1st November: पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली के त्योहार पर लोग काफी सारा खर्च करते हैं. ऐसे में आम लोगों पर खर्च का बोझ बढ़ जाता है. वहीं 31 अक्टूबर को दिवाली के दूसरे दिन नवंबर का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में 1 नवंबर से नए नियम लागू होने वाला है. नए नियम का सीधा प्रभाव आम आदमी पर ही पड़ने वाला है. महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस, तेल जैसे चीजों की पेट्रोलियम कंपनी मूल्य की समीक्षा करती है. ऐसे में आम लोगों पर इसका असर पड़ सकता है. लेकिन इसके अलावा भी कई सारी चीजें हैं जो 1 November से बदलने वाली है.

ट्रेन टिकट बुकिंग नियम में बदलाव

ट्रेन टिकट बुकिंग (Advance Train Ticket Booking) के नियम में 1 नवंबर से बदलाव होने वाला है. हालांकि यह आम लोगों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब रेल यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए 120 दिन का इंतजार नहीं करना होगा. अब यात्रा करने से 60 दिन पहले ही अपनी यात्रा का टिकट बुकिंग कर सकते हैं. यानी अब टिकट की एडवांस बुकिंग 120 दिन पहले के बजाए 60 दिन पहले ही की जा सकती है.

Advertisement

मनी ट्रांसफर के नियम में बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने  DMT यानी डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर के नियम में बदलाव किया है. नये नियम के तहत मनी ट्रांसफर करने वाले बैंकों को नकद भुगतान सेवाओं के लिए लाभार्थियों के नाम और पते का रिकॉर्ड बनाए रखना आवश्यक होगा. यह आवश्यकता पहचान सत्यापन उपायों को बढ़ाने और संभावित धोखाधड़ी गतिविधियों से जुड़े जोखिमों को प्रभावी ढंग से कम करने के लिए लागू की गई है. अब यह नियम 1 नवंबर से लागू होगी.

Advertisement

म्यूचुअल फंड के नियम में बदलाव

SEBI ने Mutual Fund के नियमों को और सख्त करने के लिए नये नियम लागू करने जा रहा है. अब 1 नवंबर से AMCs को अपने नॉमिनी या रिश्तेदारों के द्वारा 15 लाख रुपये से अधिक के लेन देन की जानकारी कॉम्प्लियंस अधिकारी को देनी होगी. इस नियम से म्यूचुअल फंड में पारदर्शिता बढ़ेगी.

Advertisement

SBI क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव

भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता के लिए कुछ नियम 1 नवंबर से बदलने वाले हैं. अब 1 नवंबर से अनसिक्योर SBI क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज 3.75% हो जाएगा. इसके अलावा, बिजली और गैस जैसी उपयोगिताओं के लिए 50,000 रुपये से अधिक के भुगतान पर 1% शुल्क लगेगा. यानी आपकी जेब से अब पैसा जाने वाला है.

टेलीकॉम से जुड़े नियम में बदलाव

टेलीकॉम सेक्टर में भी 1 नवंबर से नियम में बदलाव होने वाला है. इसके तहत सरकार ने JIO, Airtel समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों को मैसेज ट्रेसिबीलिटी लागू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया गया है कि वो स्पैम नंबर्स को ब्लॉक कर दें. ऐसे में कंपनियां अपने सिम यूजर्स तक मैसेज पहुंचने से पहले ही मैसेज को स्पैम लिस्ट में डालकर नंबर ब्लॉक कर सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान परिवहन निगम की बसों में करें मुफ्त और रियायती यात्रा, बस करना होगा यह एक काम