"झारखंड समेत जिन सीटों पर हुई कांग्रेस की जीत, उसका स्पष्टीकरण दे पार्टी", जानिए गजेंद्र शेखावत ने क्यों कही ये बात

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने राजस्थान सरकार के लाए जा रहे धर्मांतरण कानून का स्वागत किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jodhpur News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार के लाए जा रहे धर्मांतरण कानून का स्वागत किया है. शेखावत ने कहा कि जबरन किसी का भी धर्मांतरण न हो, निश्चित रूप से ऐसा कानून होना ही चाहिए. हम सब लोग राजस्थान सरकार के इस निर्णय के साथ हैं. रविवार को जोधपुर (Jodhpur) पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रलोभन के आधार पर और जबरन धर्मांतरण न हो. इस तरह का कानून राज्य सरकार लेकर आ रही है, मैं उसका स्वागत करता हूं. उन्होंने महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव परिणामों के बाद ईवीएम पर सवाल खड़े करने वाली कांग्रेस को भी जमकर घेरा. शेखावत ने कहा कि झारखंड और जिन सीटों पर वो जीते हैं, पहले उसका स्पष्टीकरण दे.यह सब खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे जैसी स्थिति है. 

मैंने पहले ही कहा था- ईवीएम बदनाम हो जाएगी

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्रीजी, गृहमंत्री जी और मैंने भी मतगणना से पहले कहा था कि परिणाम के दिन शाम तक ईवीएम बदनाम हो जाएगी. आने वाले समय में वो जब चुनाव हारेंगे, तब ईवीएम को इसी तरह से कोसेंगे." राजस्थान में उप चुनाव के परिणाम को लेकर शेखावत ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हम एक से अनेक होने वाले हैं. कांग्रेस, उसकी विचारधारा और नेतृत्व को देश-प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. यह विभाजनकारी राजनीति करने वाले लोग हैं. इनकी चाल, चरित्र और चेहरे बेनकाब हो गए हैं. राजस्थान और देश की जनता इनको कभी अवसर नहीं देगी.

Advertisement

स्थापना दिवस पर सीमा सुरक्षा बल को दी बधाई

सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए शेखावत ने कहा कि जिनेवा कन्वेंशन के आधार पर तय हुआ था कि सेना बॉर्डर से पीछे रहेगी. उसी के अनुरूप भारत में सीमा प्रहरियों के रूप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का गठन हुआ. अटल सरकार के समय में निर्णय हुआ कि एक फोर्स देश की सीमा की रक्षा करे. तब से लेकर पाकिस्तान और बांग्लादेश, दोनों सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल देश के सबसे बड़े केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के रूप में काम कर रही है. अपने नाम के अनुरूप सीमाओं की रक्षा ही नहीं, सुरक्षा कर भी बीएसएफ ने अद्भुत काम किया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पूरे विश्व भर में एकमात्र केंद्रीय रिर्जव पुलिस है, जिसके पास में जल, थल और नभ, तीनों पर काम करने की जिम्मेदारी भी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं, अंजाम भुगतने के लिए रहना तैयार", लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 5 व्यापारियों को दी धमकी!

Advertisement