विज्ञापन

"मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं, अंजाम भुगतने के लिए रहना तैयार", लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 5 व्यापारियों को दी धमकी!

Didwana News: डीडवाना 5 व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रोहित गोदारा द्वारा फिरौती के लिए कॉल पर धमकाने का मामला सामने आया है.

"मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं, अंजाम भुगतने के लिए रहना तैयार", लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 5 व्यापारियों को दी धमकी!

Lawrence Bishnoi gang Terror: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के आतंक का जाल अब छोटे शहरों और कस्बों तक फैलने लगा है. जिले के कुचामन सिटी में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. सिटी के 5 व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi gang) के नाम पर रोहित गोदारा द्वारा फिरौती के लिए कॉल पर धमकाने का मामला सामने आया है. कथित तौर पर रोहित गोदारा ने व्यापारियों को दो दिन में फिरौती की रकम देने की बात कही है और रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी है. इसके बाद व्यापारी ने पुलिस से संपर्क किया है.

"2 दिन में कर दो पैसे का इंतजाम", वॉयस रिकॉर्डिंग भी आई सामने 

जानकारी के अनुसार, इस मामले में सामने आया कि शुक्रवार की रात को व्यापारी के व्हाट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को रोहित गोदारा बताया ओर व्यापारी से रुपए की डिमांड की. उसने कहा कि 2 दिन में पैसे की व्यवस्था कर दो. इसके बाद एक वॉयस रिकॉर्डिंग का मैसेज भी आया, जिसमें कहा गया कि "मैं लॉरेंस गैंग से रोहित गोदारा बोल रहा हूं, अगर दो दिन के अंदर-अंदर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो जान को खतरा हो सकता है." वॉयस मैसेज में गोदारा ने यह भी कहा कि "अगर आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे." 

मामले में फिलहाल दर्ज नहीं हुई FIR 

इसके बाद व्यापारी कुचामन पुलिस थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. अभी पूरी तरह ये स्पष्ट नही हुआ कि व्यापारी को यह कॉल रोहित गोदारा ने ही किया है या किसी ओर ने. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के 4 अन्य व्यापारियों के पास भी इसी तरह के कॉल आए हैं. इस कॉल में भी आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा होना बताया है. 

यह भी पढ़ेंः अनूपगढ़ में स्कूली छात्र के साथ 2 आरोपियों ने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की भी दी धमकी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close