राजस्थान में तेज बारिश के बाद 22 बांध ओवरफ्लो, छोटे-बड़े कई तालाब टूटे; कई इलाकों में बाढ़ का खतरा

Rajasthan Rain News: टोंक में इस साल अब तक 725 एमएम बारिश हो चुकी है. इस मानसून औसतन 117 प्रतिशत बारिश हुई है. पिछले 48 घंटो से लगातार बारिश हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में भारी बारिश के बाद सिंचाई विभाग के 30 में से 22 बांध ओवेरफ्लो हो गए हैं. पानी ज्यादा आने से बांधों के गेट खोलकर पानी को निकाला जा रहा है. साथ ही कई छोटे-बड़े तालाब भी टूट गए हैं, जिसके बाद आस-पास के गांवों में बाढ़ का खतरा बहुत बढ़ गया है. मासी बांध में 64 साल बाद इतना पानी आया है कि बांध के पांच गेट खोलकर पानी को निकाला जा रहा है. टोरडी सागर बांध पर 28 साल बाद चादर चल रही है. जिले के 30 बांधो में 98 प्रतिशत पानी आ चुका है. जयपुर,अजमेर और टोंक में पानी की सफ्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी आ रहा है. बांध का जलस्तर 312.28 मीटर हो चुका है. 

जिले में हुई 725 एमएम बारिश 

जिले में इस साल अब तक 725 एमएम बारिश हो चुकी है. इस मानसून औसतन 117 प्रतिशत बारिश हुई है. जिले में पिछले 48 घंटो से लगातार बारिश हो रही है. जिसके बाद मालपुरा, उनियारा और निवाई क्षेत्र के प्रमुख बांध टोरडी सागर, गलवा मोतीसागर बांध, चंदलाई बांध, सहोदरा, चांदसेन, ढिबरु बांध, किरावल सागर, घारेड़ा बांध, हालोलाव बांध, भानपुर बांध, भावलपुर और  मासी बांध में चादर चलना शुरू हो गई हैं.  तेज बारिश के बाद कई छोटे-बड़े तालाब और एनीकट टूटे हैं. जिसके बाद सिचाई विभाग कट्टे और मिट्टी पानी से  हो रहे कटाव को  रोकने का प्रयास कर रहा है. साथ ही बनास नदी, मासी और सहोदरा नदिया भी उफान पर हैं. 

Advertisement

1 से 12वीं तक आज छुट्टी घोषित   

जिले में भारी बारिश होने से बाढ़ की संभावना बढ़ गई है, जिसके बाद जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने 12 अगस्त को सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 वीं तक छुट्टी घोषित कर दी. जिला कलेक्टर ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक एवं अन्य स्टाफ विभागीय समय से आएंगे.   दो दिनों से टोंक की स्कूलों में पहले ही अवकाश घोषित किया हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बारिश के कारण रणथंभौर में फंसे 100 से ज्यादा लोग, जंगल के रास्ते 15 को बचाया, 85 अभी भी अटके

Advertisement