राजस्थान में आचार संहिता के बाद 143 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त, सबसे ज्यादा जयपुर में 21 करोड़ कैश मिले

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर में सबसे अधिक 21 करोड़ 20 लाख रुपये की जब्ती हुई है. दूसरे स्थान पर उदयपुर 11 करोड़ 20 लाख रुपए के साथ जबकि तीसरे स्थान पर बाड़मेर 9 करोड़ 80 लाख रुपए के साथ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चुनाव से पहले गाड़ी से जब्त कैश की गिनती में लगे पुलिस के जवान.

Rajasthan Assembly Elections 2023:  राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद से प्रदेश भर से बेनामी कैश की जब्ती की खबरें आती रही है. बेनामी कैश के साथ-साथ अलग-अलग जिलों से मादक पदार्थ, शराब, सोना-चांदी की जब्ती की खबरें आ रही है. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक पिछले 10 दिन में पुलिस, आयकर और आबकारी विभाग समेत विभिन्न एजेंसियों ने 143 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब, नकदी, व अन्य सामग्री जब्त की है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 2018 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान 65 दिन में 70 करोड़ की जब्ती हुई थी जबकि इस बार 10 दिन में ही उससे दोगुनी जब्ती हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जयपुर में सबसे अधिक 21 करोड़ 20 लाख रुपये की जब्ती हुई है। 

Advertisement

उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद अब तक 7 लाख 95 हजार 978 लीटर शराब (15 करोड़ 37 लाख रुपये कीमत) 26 करोड़ 27 लाख रुपये नकदी, 38. 94 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ (ड्रग्स) और 15.72 करोड़ रूपये की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई.

Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर में सबसे अधिक 21 करोड़ 20 लाख रुपये की जब्ती हुई है. दूसरे स्थान पर उदयपुर (11 करोड़ 20 लाख रुपए) तीसरे स्थान पर बाड़मेर (9 करोड़ 80 लाख रुपए), चौथे स्थान पर भीलवाड़ा (9 करोड़ 49 लाख रुपए) है.

इसके अलावा अलवर में 8.31 करोड़ रुपये, जोधपुर में 8.26 करोड़ रुपये, श्रीगंगानगर में 7.17 करोड़ रुपये, सीकर में 6.63 करोड़ रुपये, चित्तौड़गढ़ में 6.53 करोड़ रुपये और पाली में 5.26 करोड़ रुपए की जब्ती की जा चुकी है. 

Advertisement

इसके अलावा यह भी बताया गया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में तीसरी आंख की तरह कार्य कर रहा सी-विजिल एप पर भी इस बार खूब शिकायत मिल रही है. 17 अक्टूबर तक सी विजिल एप पर 4000 से ज्यादा शिकायतें मिली. 

यह भी पढ़ें - भीलवाड़ा में प्राइवेट बस से 2 करोड़ की चांदी तो हनुमानगढ़ में कार से 10 लाख रुपये कैश जब्त