'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जैसलमेर से गोडावण के 9 चूजे भेजे गए अजमेर

सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती ड्रोन गतिविधियों और तेज शोर की वजह से जैसलमेर में गोडावण के चूजों को नुकसान पहुंचने की आशंका देखी गई. जैसलमेर से गोडावण के नौ चूजों को अजमेर स्थानांतरित किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Godavan

Godavan: राजस्थान के सरहदी इलाकों में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था. जिसके बाद सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती ड्रोन गतिविधियों और तेज शोर की वजह से जैसलमेर में गोडावण के चूजों को नुकसान पहुंचने की आशंका देखी गई. वहीं गोडावण के चूजों की सुरक्षा को देखते हुए जैसलमेर से गोडावण के नौ चूजों को अजमेर स्थानांतरित किया गया. यह चूजे काफी छोटे हैं. गोडावण के संरक्षण के लिए पहले से काम किया जा रहा है. इसके तहत अब इन्हें स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि गोडावण ‘ग्रेट इंडियन बस्टर्ड' के जिन चूजों को विशेष ‘सॉफ्ट सस्पेंशन' वाहनों में अजमेर भेजा गया, वे 5 से 28 दिन के हैं.

पक्षी तेज ध्वनि के प्रति बेहद संवेदनशील

अधिकारी ने बताया कि ये पक्षी तेज ध्वनि के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं. अधिकारियों के अनुसार भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान और उसके बाद उपजे हालात को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इन चूजों को स्थानांतरित किया गया है. मरुस्थल राष्ट्रीय उद्यान (डीएनपी) के अधिकारी (डीएफओ) बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि इन्हें सुदासरी और रामदेवरा प्रजनन केंद्रों से अजमेर जिले के अरवर गांव भेजा गया है.

इस साल लगभग 18 चूजों का जन्म हुआ

देश का एकमात्र गोडावण संरक्षण कार्यक्रम सम और रामदेवरा केंद्रों पर चलाया जा रहा है, जो जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है. भारतीय वन्यजीव संस्थान और राज्य के वन विभाग की इस संयुक्त पहल के परिणामस्वरूप इस साल लगभग 18 चूजों का जन्म हुआ.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस स्थानांतरण से गोडावण के लिए संरक्षण कार्यक्रम की निरंतरता बनी रहेगी. गोडावण पक्षी को 2011 में 'गंभीर रूप से संकटग्रस्त' के तौर पर वर्गीकृत किया गया था. गुप्ता ने कहा कि प्रजनन केंद्र में चूजों सहित 59 गोडावण हैं, जिनमें से नौ को अजमेर स्थानांतरित कर दिया गया.

सभी चूजों को विशेष रूप से डिजाइन किए गए दो वाहनों में ले जाया गया. इन वाहनों में विशेष सस्पेंशन लगा गए थे और रेत के बिस्तर के साथ विशेष गद्देदार डिब्बों की व्यवस्था की गई थी ताकि चूजों की यात्रा आरामदायक रहे. इन चूजों को वापस लाने के बारे में फैसला आगे के हालात देखकर किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ से आया रेत का तूफान, उदयपुर-कोटा में मौसम ने ली करवट; हीटवेव का नया अलर्ट