विज्ञापन

SI परीक्षा पास होने के बाद भर्ती अटकी, फिर भी परमेश्वर ने नहीं मानी हार; RAS में हासिल की तीसरी रैंक

Rajasthan: किशनगढ़ के रलावता निवासी परमेश्वर चौधरी इससे पहले लैब असिस्टेंट परीक्षा और फिर SI भर्ती परीक्षा भी पास कर चुके हैं.

SI परीक्षा पास होने के बाद भर्ती अटकी, फिर भी परमेश्वर ने नहीं मानी हार; RAS में हासिल की तीसरी रैंक

RAS Result 2025: राजस्थान सिविल सेवा (RAS) के फाइनल रिजल्ट में एक ऐसा भी नाम है, जिनका सब-इंस्पेक्टर भर्ती में चयन हो गया था. एसआई भर्ती-2021 में चयनित परमेश्वर चौधरी के सामने परेशानी तब आई, जब परीक्षा में चयन होने के बाद भर्ती ही विवादों में घिर गई. पेपर लीक मामले में भर्ती प्रक्रिया फंसने के बाद परमेश्वर ने हिम्मत नहीं हारी. किशनगढ़ के रलावता निवासी अभ्यर्थी ने RAS परीक्षा की तैयारी की और प्रदेशभर में तीसरी रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया. साथ ही ईमानदारी की मिसाल भी पेश की. NDTV से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि ईमानदारी और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है.

नागौर पुलिस लाइन में दे रहे हैं सेवाएं

परमेश्वर चौधरी इससे पहले लैब असिस्टेंट परीक्षा भी पास कर चुके हैं. फिर SI और अब RAS अधिकारी बनने के साथ ही मेहनत और लगन से नई मिसाल पेश की है. वर्तमान में नागौर पुलिस लाइन में सेवाएं कर रहे हैं.

परमेश्वर का संदेश- लक्ष्य तय करो और डटो रहो

परमेश्वर के पिता हरिराम चौधरी किसान हैं और माता गृहिणी है. बेटे के आरएएस अधिकारी बनने पर परिवार ने गर्व जाहिर किया. साथ ही परमेश्वर की सफलता की जानकारी सामने आने के बाद खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. परमेश्वर ने संदेश देते हुए युवाओं से कहा कि लक्ष्य तय करो और डटे रहो, सफलता निश्चित है.

यह भी पढ़ेंः 11 साल पहले कैंसर से जूझ रहे पिता से किया था आखिरी वादा, बेटी अंकिता पाराशर ने RAS टॉप कर निभाया वचन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close