'राहुल गांधी के कहने पर इसने पगड़ी बांधना..' बिट्टू पर रंधावा का पलटवार, बोले- इसको इलाज की जरूरत 

रंधावा ने बिट्टू पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि आज कहता है कि कांग्रेस की वजह से पंजाब में आतंकवाद पनपा, इस बयान से ये अपने दादा सहित पूरी फैमिली को शर्मसार कर रहा है. जिस बेअंत सिंह की हत्या तक आतंकवाद की वजह से हो गई, इसके परिवार ने कांग्रेस में पीढ़ियां गुजार दी, आज ये उसे सीख दे रहा है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Jaipur News: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मंगलवार को राजस्थान दौरे पर आये. प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के सिलसिले में वो प्रदेश लीडरशिप के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर जमकर निशाना साधा. रंधावा ने कहा कि बिट्टु का दिमाग ठीक नहीं है, उसे इलाज की जरूरत है.

राहुल गांधी ने कहा था - 'आप पगड़ी बांधों अच्छे लगते हो'

गौरतलब है कि राजस्थान से राज्यसभा सांसद और मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया था. बिट्टू ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को देश का एक नंबर आतंकवादी तक कह दिया था. रंधावा ने कहा कि बिट्टु को पगड़ी बांधने के लिए राहुल गांधी ने कहा था. पहले ये पगड़ी नहीं बांधता था, राहुल गांधी ने कहा था कि आप पगड़ी बांधों अच्छे लगते हो, उसके बाद ये पगड़ी बांधने लगा. आज ये राहुल गांधी के बारे में इस तरह की बात कर रहा है, जिससे शर्म आती है. 

बिट्टू ने कहा था- 'राहुल गांधी वह हिंदुस्‍तानी नहीं हैं'

बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकी हैं और उन पर ईनाम होना चाहिए. साथ ही उन्‍होंने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि वह हिंदुस्‍तानी नहीं हैं. राहुल गांधी के अमेरिका की यात्रा को लेकर बिट्टू ने कहा कि देश से उनको ज्‍यादा प्‍यार नहीं है, इसीलिए वह बाहर जाकर हर चीज को लेकर उलटा-पुलटा बयान देते हैं. साथ ही कहा कि उन्‍हें किसी भी चीज की समझ नहीं है.

'इसके परिवार ने कांग्रेस में पीढ़ियां गुजार दीं' 

रंधावा ने बिट्टू पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि आज कहता है कि कांग्रेस की वजह से पंजाब में आतंकवाद पनपा, इस बयान से ये अपने दादा सहित पूरी फैमिली को शर्मसार कर रहा है. जिस बेअंत सिंह की हत्या तक आतंकवाद की वजह से हो गई, इसके परिवार ने कांग्रेस में पीढ़ियां गुजार दी, आज ये उसे सीख दे रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से ठीक पहले कांग्रेस प्रभारी का बड़ा बयान, बोले- 'कोई चारा नहीं था'