8 दिन, 150 CCTV फुटेज... सीकर में LIC कर्मी से हुई लूट का खुलासा, नागौर और जैसलमेर से पकड़ाए बदमाश

Sikar Loot Revealed: पुलिस टीम ने करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक आरोपी को जैसलमेर और दूसरे को उसके गांव कसुम्बी से गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीकर में लूट के बाद पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Sikar Robbery Incident: राजस्थान पुलिस को बीते दिनों सीकर कोतवाली थाना इलाके के बावड़ी गेट के नजदीक हुई 4 लाख की लूट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली पुलिस ने 30 जुलाई को शहर के बावड़ी गेट के पास एलआईसी के रिटायर कर्मचारी से हुई 4 लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट के दोनों गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गई राशि में से 2 लाख 93 हजार रुपये नगदी बरामद किए है. वहीं वारदात में काम ली गई मोटरसाइकिल और घटना के समय पहने गए कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए है. फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों से बाकी बचे राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है.

जुलाई में हुई थी ये वारदात

एसपी भुवन भूषण यादव ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 30 जुलाई को लोसल थाना इलाके के खुड़ निवासी रिटायर्ड कर्मचारी और एलआईसी एजेंट ओमप्रकाश सेन अपने खुद के बैंक अकाउंट से 4.50 लाख रुपये निकलवाकर बाहर निकालें. इस दौरान उसने 50 हजार रुपये अपनी पैंट की जेब में रख लिए बाकी 4 लाख रुपये थैले में रखकर जा रहा था. इस दौरान बावड़ी गेट के नजदीक मोटरसाइकिल सवार 2 युवक आए और दोनों युवकों ने पीड़ित ओमप्रकाश से रुपये से भरा थैला छीनकर भाग गए.

Advertisement

पीड़ित ओमप्रकाश ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी कन्हैयालाल और कोतवाली थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा ने तत्काल विशेष टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने वारदात सहित कई लाखों के करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अन्य जानकारी जुटाई. सीसीटीवी फुटेज व अन्य मानवीय जानकारी के अनुसार मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों का नाम जीवराज सिंह है. दोनों गिरफ्तार आरोपी डीडवाना नागौर के कसूम्बी जाखलां गांव के रहने वाले हैं. पुलिस टीम ने जीवराज सिंह उर्फ शेर सिंह पुत्र समंदर सिंह को उसके गांव कसुंबी से और दूसरा आरोपी जीवराज सिंह पुत्र भवानी सिंह जो वारदात के बाद जैसलमेर भाग गया था उसे जैसलमेर से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद लूटी गई राशि में से 2 लाख 93 हजार रुपये की बरामद की की है. दोनों आरोपियों को 5 दिन के पीसी रिमांड पर लेकर शेष बची राशि की बरामदगी के प्रयास किया जा रहे हैं. वहीं अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से कोई भी आपराधिक मुकदमे दर्ज नहीं है.

काम की तलाश में किराए पर रहते है दोनों आरोपी

शहर के बावड़ी गेट के नजदीक हुई लूट की वारदात के दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं. काम की तलाश में ही सीकर शहर के पालवास रोड पर किराए का मकान लेकर रहते थे. दोनों युवकों ने 30 जुलाई को 4 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया और बाइक से फरार हो गए. प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि दोनों आरोपियों पर पहले से कोई मुकदमे दर्ज नहीं है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका के बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने निकला भारतीय युवक, पर्यावरण बचाने का दे रहा संदेश

Topics mentioned in this article