सचिन पायलट के बयान के बाद प्रेमचंद बैरवा ने वोट चोरी पर दी प्रतिक्रिया, कहा- बिना सिर पैर की बात न करें कांग्रेस

वोट चोरी के मामले में राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह बिना सिर पैर की बात कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Prem Chand Bairwa

Rajasthan News: पूरे देश में विपक्ष और कांग्रेस की ओर से वोट चोरी का मामला उठाया जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग से वोट चोरी पर स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है. वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में भी वोट चोरी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि जयपुर ग्रामीण विधानसभा में वोट की गड़बड़ी हुई थी. इस मामले में अब राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह बिना सिर पैर की बात कर रही है.

प्रेमचंद बैरवा ने कहा, राहुल गांधी तो कुछ भी बोल देते हैं. हिंदुस्तान की संस्कृति शालीनता और समझदारी से बात करने की है. कांग्रेस को भी मुद्दों पर आधारित बात करनी चाहिए, उन्हें बिना सिर पैर की बात नहीं करनी चाहिए.

बैरवा ने वोटर आईडी और इमिग्रेशन एक्ट पर दिया जवाब

पवन खेड़ा के दो वोटर आईडी कार्ड के मुद्दे पर बोलते हुए बैरवा ने कहा, जो लोग भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हैं, उनके अपने घर में ही दो-दो कार्ड निकल रहे हैं. असली वोट चोर कौन है, अब साफ हो गया है. भाजपा सिद्धांत और संविधान के अनुसार काम करती है. जितने भी गलत काम होते हैं, वह कांग्रेस राज्य में होते हैं.

बैरवा ने केंद्र सरकार के नए इमिग्रेशन एक्ट की सराहना करते हुए कहा, "पहले अवैध घुसपैठियों को डिपोर्ट करने के लिए काफी फॉर्मेलिटी और परमिशन की जरूरत होती थी, जिससे कार्रवाई में देरी होती थी. लेकिन अब नए कानून के तहत ये बाधाएं खत्म हो जाएंगी. हमने पहले भी अवैध घुसपैठियों को राजस्थान से बाहर किया है, और आगे भी और मजबूती से कार्रवाई कर सकेंगे."

Advertisement

राजस्थान में धर्मांतरण केस बढ़े हैं

धर्मांतरण पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा, "राजस्थान में जिस तरह धर्मांतरण के केस बढ़े हैं, उसे देखते हुए ये कानून बेहद जरूरी था. अब दबाव में या बहकावे में आकर धर्मांतरण करवाने वालों को सख्त सजा मिलेगी. ये कानून राज्य की धार्मिक और सामाजिक संरचना को सुरक्षित रखने का कार्य करेगा."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर होने वाले सेवा पखवाड़े को लेकर उन्होंने कहा, "पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा के रूप में मनाया जाता है. हम पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ मिलकर कई समाजसेवी कार्य करेंगे. इसकी तैयारी हम पहले ही शुरू कर चुके हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट ने राजस्थान में भी उठाया 'वोट चोरी' का मुद्दा, कहा- फटेगा बम... इंतजार करें