Indo-Pak Border Rajasthan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की पश्चिमी सरहद पर हाई अलर्ट जारी, 24 घंटे निगरानी

बॉर्डर पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर 24 घंटे निगरानी की जा रही है. सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है और तकनीकी निगरानी को भी तेज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैसलमेर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर है अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Jaisalmer News: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की पश्चिमी सरहद पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राजस्थान फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के आईजी एम एल गर्ग और पुलिस जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया. उन्होंने सीमा चौकियों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और जवानों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान बीएसएफ और पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

बॉर्डर पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर 24 घंटे निगरानी की जा रही है. सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है और तकनीकी निगरानी को भी तेज किया गया है. हाई अलर्ट के चलते सीमा क्षेत्रों में हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके.

Advertisement

सीएम भजनलाल ने की हाई लेवल मीटिंग

सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान में सुरक्षा को लेकर गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग की थी. सीएम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सुरक्षा के लेवल की समीक्षा की गई. इस मीटिंग में मुख्य सचिव, डीजीपी से लेकर कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की, जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को सर्तक रहने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों में एजेंसियों से तालमेल के साथ विशेष निगरानी के आदेश दिए गए हैं. 

Advertisement

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए

सीएम भजनलाल शर्मा ने पुलिस-प्रशासन को आदेश देते हुए कहा कि छोटी सी छोटी घटना को गंभीरता से लें. सीएम ने कहा, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात करने के निर्देश भी देए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'हमें वापस पाकिस्तान मत भेजो' भारत छोड़ने के आदेश के बाद सदमे में पाक शरणार्थी हिंदू परिवार, 1200 लोगों पर संकट