डॉ सुधीर भंडारी के इस्तीफे के बाद डॉ धनंजय अग्रवाल बनाए गए RUHS के कार्यवाहक वीसी

RUHS के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी ने गुरुवार को अपना इस्तीफा  दिया था. वहीं अब उनकी जगह पर डॉ धनंजय अग्रवाल को कार्यवाहक वीसी नियुक्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉ सुधीर भंडारी के इस्तीफे के बाद डॉ धनंजय अग्रवाल RUHS के नए वीसी

Rajasthan News: ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी केस में RUHS के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी ने गुरुवार (9 मई) को अपना इस्तीफा  दिया था. वहीं अब उनकी जगह पर Rajasthan University of Health Sciences के नए वीसी पद पर डॉ धनंजय अग्रवाल (Dr. Dhananjay Aggarwal) को नियुक्त किया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने डॉ धनंजय अग्रवाल को आरयूएचएस के कार्यवाहक वीसी नियुक्त किया है. 

आपको बता दें, इस पद से आज (गुरुवार) को ही डॉ सुधीर भंडारी ने इस्तीफा दिया था. उनके इस्तीफे के कुछ घंटे बाद ही राज्यपाल सचिवालय ने नए कुलपति की नियुक्ति के आदेश जारी किया. डॉ धनंजय अग्रवाल का एसएमएस अस्पताल में काम करने का लंबा अनुभव है. वे ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामलों के विशेषज्ञ भी माने जाते हैं.

Advertisement

ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में डॉ सुधीर भंडारी ने दिया था इस्तीफा

ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में फर्जीवाड़े की जांच की जद में डॉक्टर सुधीर भंडारी ने ने इस्तीफा दे दिया था. डॉ सुधीर भंडारी ने आज ही राज्यपाल से मुलाकात की थी और अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर जवाब दिया था. ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी एनओसी देने के मामले में सरकार पहले ही दो डॉक्टरों, अचल शर्मा और राजीव बगरहट्टा को बर्खास्त कर चुकी है. डॉ सुधीर भंडारी को भी सोट्टो के अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका था. लेकिन सरकार की तरफ से उनके कुलपति पद से इस्तीफा देने का दबाव भी था. अंततः सुधीर भंडारी ने गुरुवार को राज्यपाल से मिलकर कुलपति के पद अपना इस्तीफा सौंप दिया.

Advertisement

कुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन होता है और यह कमेटी ही कुलपति की नियुक्ति करती है. आरयूएचएस को नए कुलपति मिलने में फिलहाल वक्त लगेगा. तब तक डॉक्टर धनंजय अग्रवाल ही कामकाज संभालेंगे.

Advertisement

18 फरवरी 2022 को राज्यपाल ने डॉक्टर सुधीर भंडारी को कुलपति के पद पर नियुक्त किया था. उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने से 5 साल अथवा 70 वर्ष की आयु में जो भी पहले हो, तब तक के लिए थी. लेकिन अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः Organ Transplant Fake NOC Case: सुधीर भंडारी पर हेल्थ मिनिस्टर खींवसर के गंभीर आरोप, कहा- गड़बड़ियों के बाद भी बार-बार मिला प्रमोशन